लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार शाम आई तेज आंधी, पानी और बिजली से 38 जिलों में कहर बरपा। इन जिलों में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। दोपहर बाद छाई धूल भरी आंधी से गुबार छा गया। कई जगह पेड़ गिरे तो कई जगह होर्डिंग, कहीं पर बिजली गिरी तो कहीं पर घरों की दीवार ढह गई। कई इलाकों में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे और तेज हवाओं से मौसम ठंडा रहा। शाम 5:12 बजे अलग-अलग इलाकों में 50 किमी की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने लगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि देश के उत्तरी इलाकों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शहर में धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई।
आंधी-बारिश से तबाही, 25 से ज्यादा लोगों की मौत
Previous Articleकोरोना: IIT, बेनेट यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव मंजूर
Next Article बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने किया सरेंडर, गये जेल
Related Posts
Add A Comment