मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल में बुधवार को अल-शबाब के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। वे होटल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट करने के बाद अंदर पहुंचे। उन्होंने कई लोगों को बंधक बना लिया है। चरमपंथियों के रेडियो स्टेशन ‘एंडलस रेडियो’ ने कहा कि इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दयाह होटल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट करने के बाद हमलावर अंदर पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। होटल के अंदर गोलीबारी जारी है और इमारत के अंदर से धुआं निकल रहा है।
‘एफे’ ने होटल में मौजूद सोमालिया के एक सासंद से बात की।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से बचने के लिए कई लोग छुपे हुए हैं।
फिलहाल इस घटना में हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं मिली है। अल कायदा की सोमलियाई शाखा अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।