रांची। राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर अब दिखने लगा है। गुरुवार को राज्य सरकार के प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस स्थित सचिवालयों में सन्नाटा पसरा रहा। दोनों जगह बहुत कम संख्या में अधिकारी और कर्मचारी आये। गुरुवार को दोपहर तक कोई मंत्री भी नहीं पहुंचा। दोपहर बाद मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अपने दफ्तर आये। थोड़ी ही देर बाद मंत्री आलमगीर आलम भी पहुंचे, परंतु दोनों ही ज्यादा देर तक नहीं रुके। डॉ उरांव ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक वह भी सचिवालय नहीं आयेंगे। हां, मुख्य सचिव अपने कार्यालय में मौजूद रहे।