सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितम्बर से शुरू हो रही है। ऐसे में प्रोविजनल एडमिशन की व्यवस्था होनी चाहिए, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रोविजनल एडमिशन की इजाज़त पर केंद्र जवाब मांगा।
सीबीएसई ने पिछले 4 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो रहा है। सीबीएसई ने कहा था कि इस साल 575 की बजाय 1278 केंद्र बनाए गए हैं। एक क्लास में 40 की जगह 12 छात्र बैठेंगे। पिछले 20 अगस्त को कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।