रांची। झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को दुमका से निर्वाचित बसंत सोरेन और बेरमो से निर्वाचित कुमार जयमंगल ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद बसंत सोरेन ने विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो तथा पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन किया।
शपथ लेने के बाद बसंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा में शपथ ली, इसके साथ दुमकावासियों की सेवा का प्रण भी लिया। विश्वास दिलाता हूं कि सुंदर और सुरक्षित दुमका बनाऊंगा। बड़े भाई हेमंत सोरेन से आशीर्वाद लेकर पारी की शुरूआत कर रहा हूं। सभी विधायकों का आशीर्वाद मिला और उनसे मिलने का अवसर भी। वहीं, कुमार जयमंगल ने कहा कि बेरमो विधानसभा के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ली। इस दौरान हर पल यह आभास होता रहा कि बेरमो क्षेत्र में जनता के आशीष और प्यार की वजह से यह हो पा रहा है। शपथ के बाद विकास कार्यों के लिए हम सभी को एक सूत्र में आगे बढ़ना है। मेरे पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के जो अधूरे कार्य बचे हुए हैं उन्हें पूरा करना है। बेरमो क्षेत्र की जनता को मेरा नमन।
उनके शपथ ग्रहण के बाद विधानसभाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि बसंत और कुमार जयमंगल को नए दायित्व के निर्वहन की शुभकामनाओं के साथ बहुत-बहुत बधाई। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा के दो नये सदस्यों को बधाई। झारखंडी अधिकारों को और संबल प्रदान करने के लिए मैं राज्य के लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं।
गौरतलब है कि बसंत सोरेन और कुमार जयमंगल पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। बसंत सोरेन ने दुमका में भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी को शिकस्त दी है वहीं कुमार जयमंगल ने योगेश्वर महतो बाटुल को हराया है।
बसंत सोरेन और कुमार जयमंगल ने ली विधायक पद की शपथ
Previous Articleगठबंधन की राजनीति में संभावनाएं तलाश करो
Next Article काम करेंगे, तो आशीष भी जरूर मिलेगा : पीएम
Related Posts
Add A Comment