भोजपुरी फिल्म अभिनेता निरहुआ इन दिनों बांदा में ‘सब का बाप अंगूठा छाप’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान वह और फिल्म सेट के दो कलाकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से तीनों क्वारंटीन हो गए हैं।
जनपद के ग्राम जारी में फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लगाया गया है। यहां पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के दौरान ही जांच में अभिनेता व अन्य कलाकारों की कोरोना जांच कराई गई थी। जांच में दो कलाकार संक्रमित पाए गए थे जबकि निरहुआ की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन दोबारा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह क्वारंटीन हो गए हैं। इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्देशक पदम सिंह ने की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बांदा में फिल्म की शूटिंग हो चुकी है जिसमें खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी ने अभिनय किया था। अब यहां दूसरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप ,की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग ग्राम जारी के अलावा शहर के अवस्थी पार्क व अन्य कई कई स्थानों पर हो चुकी है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अभिनेत्री अक्षरा सिंह काम कर रही हैं। फिल्म सेट पर अभिनेता के संक्रमित होने पर फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म निर्देशक पदम सिंह ने बताया कि 2 दिन बाद पुन: जांच कराई जाएगी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शूटिंग का काम फिर शुरू हो जाएगा।