आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को झारखंड में रामनवमी मनायी जायेगी। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते रामनवमी का जुलूस तो नहीं निकलेगा, परंतु राम भक्तों का उत्साह देखने लायक है। रांची पूरी तरह राममय हो गयी है। हालांकि नवरात्र शुरू होने के बाद से ही झारखंड के शहरों में गेरुआ झंडा लहराने लगा है। रांची, जमशेदपुर, धनबाद से लेकर हजारीबाग और गिरिडीह में रामनवमी की हनुमान पताका लहराने लगी है। इससे माहौल भक्ति एवं शौर्यमय हो गया है। इधर हिंदू धर्मावलंबी एवं हनुमान भक्तों के लिए झंडा से बाजार पट गया है। रांची के महावीर चौक और जमशेदपुर के साकची में शिव मंदिर लाइन के पास कई दुकानें सजी हुई हैं। छोटे से लेकर बड़े झंडे लहरा रहे हैंं। हनुमान चित्रों से सुसज्जित झंडा के साथ एकरंगा गेरुआ झंडा भी मिल रहा है। इसके अलावा पूजन सामग्री भी इन दुकानों में उपलब्ध है। यही नजारा गिरिडीह और हजारीबाग का भी है। कोरोना को लेकर इस बार रामनवमी उत्सव सामूहिक रूप से नहीं मनाया जायेगा। साथ ही झंडा जुलूस भी नहीं निकलेगा। हालांकि मुहल्लों के अखाड़ों में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। मंगलवारी को अंतिम मंगलवारी जुलूस भी अखाड़ों में निकाला गया और महावीरी झंडे की पूजा अर्चना की गयी।