महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक रसायन संयंत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में सात लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। अग्नि शमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
अधिकारियों ने बताया कि करीब एक दर्जन अन्य श्रमिक आग लगने की घटना के बाद लापता बताए गए हैं। यह संयंत्र पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट प्राधिकरण पीएमआरडीए के अधीन कार्यरत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर छह दमकलें भेजी गई हैं। वे आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
महाराष्ट्र: पुणे में रसायन संयंत्र में लगी भीषण आग, सात लोगों की जिंदा जलने से मौत, दर्जनभर श्रमिक लापता
Related Posts
Add A Comment