रांची : बिहार की राजनीति का असर झारखंड में अब दिखाई देने लगा है। झारखंड में राजद के कार्यकर्ता एकजुट है, जल्द नयी कमिटी का गठन होगा, जिसमें राजद के सक्रिय कार्यकतार्ओं को जगह दिया जाएगा। यह बातें रांची के मोरहाबादी में राजद के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहीं। उन्होंने बताया कि हाल ही में मैं बिहार से तेजस्वी यादव से मिलकर लौटा हूं। तेजस्वी यादव से मेरी सकारात्मक बातें हुई है, इस दौरान मैनें नये दांपत्य जीवन और नये वर्ष की उन्हें शुभकमनाएं दी। उनसे नये झारखंड की संकल्प की बातें हुई है। नये झारखंड में जल्द राजद के सक्रिय कार्यकतार्ओं को नई जिम्मेवारी मिलेगी। झारखंड में भी राजद का कद बढ़ेगा, इसके लिए तेजस्वी और राजद के सक्रिय कार्यकर्ता तैयार हैं। अनिल यादव ने कहा कि अभी भी राजद में कई वरिष्ठ नेता है, उन्हें अध्यक्ष बनाएं जाते हैं तो मुझे एतराज नहीं हैं, मैं अपना कार्य पूर्व की भांति पूरी निष्ठा के करता रहूंगा। हालांकि मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा कोई भी जिम्मेवारी दी जाती है तो उसका पूरी निष्ठा से निर्वाहन करूंगा। मैं अपने समर्पित कार्यकतार्ओं के भावना की कद्र करते हुए उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि इसी तरह मैं आगे भी इमानदारी पूवर्क राजद के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इसबार संगठन का विस्तार होगा, और जो नये प्रदेश अध्यक्ष होंगे वह हम सबों के प्रिये होंगे। आगामी 15 जनवरी को नेतरहाट में तेजस्वी यावद की विवाह के उपलक्ष्य पर होने वाली प्रतिभोज की तिथि को कोरोना के कारण आगे बढ़ा दिया गया है। जैसे ही कोरोना का कहर कम होगा, वैसे ही कार्यक्रमों का शिलसिला तेजी से चलेगा। हालांकि जल्द झारखंड में राजद के कार्यकतार्ओं को हम एकजुट करने में लगे हुए है, और तेजस्वी यादव भी जल्द झारखंड आ सकतें है। हालांकि तेजस्वी यादव के झारखंड आने की तिथि तय नहीं है।
तेजस्वी से मिले अनिल यादव, कहा झारखंड में जल्द होगा संगठन तैयार
Previous Articleरिम्स में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत
Next Article झारखंड कैडर में जुड़े नौ और आइएएस अधिकारी
Related Posts
Add A Comment