उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में हमले का अब गुजरात कनेक्शन सामने आ रहा है। इस मामले में गुजरात एटीएस की टीम जांच के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करेगी।
जानकारी मिली है कि गोरखनाथ मंदिर में हमले का आरोपित इससे पहले जामनगर गया था। गुजरात एटीएस को शक है कि मुर्तजा अब्बासी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। अब्बासी मुर्तजा का बैकग्राउंड जानने के लिए यूपी एटीएस मुंबई पहुंच गई है। इसी बीच एटीएस को सूचना मिली कि आरोपित मुर्तजा गुजरात के जामनगर भी गया था। आरोपित मुर्तजा जब दों लोगों के साथ गोरखपुर मंदिर में घटना को अंजाम देने पहुंचा था। तब उसके परिजन फरार हो गए थे। पुलिस मुतर्जा के उन दोनों साथियों की तलाश कर रही है। पता लगा है कि गुजरात एटीएस जांच के लिए गोरखपुर जाएगी।
आरोपित के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि आरोपित अब्बासी मुर्तजा मानसिक रूप से परेशान नहीं है और वह जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।