विशाल चौधरी के फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज में नीलू का ओहदा था ऊंचा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को खनन घोटाले के आरोपी विशाल चौधरी की करीबी रही नीलोफर ऊर्फ नीलू से पूछताछ की गयी। इडी की टीम ने विशाल चौधरी के बारे में नीलू से जानकारियां लीं। कई सवाल पूछे गये। नीलू ही विशाल चौधरी के मैनपावर की आपूर्ति का सारा काम देखती थी। इसका सचिवालय के सभी महत्वपूर्ण विभागों में लगातार आना जाना रहता था।
नीलू हमेशा प्रोजेक्ट भवन के कल्याण, समाज कल्याण, नेपाल हाउस के श्रम नियोजन, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग और ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ सीधा इंटरैक्ट करती थी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनएलयूएम) और श्रम विभाग और उच्च शिक्षा और कौशल विकास मिशन से जुड़ी योजनाओं के लिए सचिवालय के सभी कर्मियों के साथ इंटरैक्ट करती रहती थी। जब से झारखंड में कौशल विकास मिशन की शुरूआत हुई थी, नीलू लगातार सचिवालय के गलियारे में नजर आती थी। जानकारी के अनुसार फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज की तरफ से स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम नियोजन विभाग और नगर विकास विभाग में मैनपावर की आपूर्ति की गयी थी। इसी मुतल्लिक फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज का प्रतिनिधित्व नीलू की तरफ से ही किया जाता रहा है। अरगोड़ा स्थित फ्रंटलाइन ग्लोबल के कार्यालय में एक काल सेंटर और प्रशिक्षण सेंटर भी चलाया जाता था। बाद में फ्रंटलाइन की तरफ से पेयजल और स्वच्छता विभाग की निविदा में भी भाग लेने की खबरें आयीं, यानि मैनपावर सप्लाई के अलावा कांट्रैक्ट लाइन में भी कंपनी ने अपनी इंट्री मार ली थी। इसलिए कंपनी के प्रतिनिधियों समेत अन्य की जान पहचान राज्य के आधा दर्जन से अधिक आइएएस अफसरों के साथ इनके संबंध बेहतर हो गये थे।