रांची। देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम के दरबार में इस वर्ष एक बार फिर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देवघर पहुंच रहे हैं। वे भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। ऐसे में इस वर्ष लगने वाला श्रावणी मेला बेहद खास हो गया है। यही वजह है कि पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम में सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
कोरोना के कारण पिछले दो साल से देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस बार श्रावणी मेला 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इससे पूर्व 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समेत अन्य कई योजनाओं के शिलान्यास के लिए देवघर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे बाबा के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के आने से इस बार का मेला भी खास हो गया है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए 13,717 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला बल के अलावा जैप तीन, जैप पांच, जैप छह, जैप सात और एसआईआरबी एक की नौ इको कंपनियां भी तैनात की गयी है। इसमें 39 एसआई, 624 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
देवघर में इन लोगों की प्रतिनियुक्ति 19 अगस्त तक के लिए की गयी है। देवघर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात जवान तीन पालियों में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। मेले में 21 ओपी बनाया गया है, जबकि 11 यातायात ओपी में 141 ट्रैफिक पोस्ट बनाया गया है। मेले में क्यूआरटी टीम का बाइक दस्ता भी सक्रिय रहेगा।
इस वर्ष देवघर सावन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। देवघर पुलिस प्रशासन द्वारा इसे देखते मेले और मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखने के लिए पहली बार इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यहां से शहर पर नजर रखी जाएगी।
राज्य सरकार ने श्रावणी मेला 2022 में विधि-व्यवस्था संभालने, भीड़ व अपराध नियंत्रण के लिए 23 कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति देवघर जिला में किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने शनिवार को सूचना जारी कर दिया है। सभी नियंत्रक पदाधिकारियों को उपायुक्त देवघर के कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। 15 अगस्त तक सारे अधिकारी देवघर में प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसके बाद ही सारे अधिकारियों को विरमित किया जायेगा।
कौन कहां हैं पदस्थापित
सुदीप्त राज-गुमला,प्रणव ऋतुराज-गुमला, अमित कुमार-सिमडेगा, पंकज कुमार भगत-सिमडेगा सदर, पवन कुमार-लोहरदगा, सुमित प्रकाश-पूर्वी सिंहभूम, कुमार हर्ष-प.सिंहभूम, ललित कुमार भगत-प.सिंहभूम, अभय कुमार द्विवेदी-सरायकेला-खरसावां, नवीण भूषण कुल्लू-हजारीबाग, ओमप्रकाश बड़ाईक-कोडरमा, विजय कुमार महतो-चतरा, ईश्वर दयाल महतो-चतरा, कुमार कनिष्क-बोकारो, सुदीप एक्का-बोकारो, सत्येंद्र नारायण पासवान-बेरमो, चंद्रशेखर कुणाल-पलामू, कपिल देव ठाकुर-पलामू, विक्रम आनंद-पलामू, श्रेयांस-लातेहार, अजय कच्छप-लातेहार, विकास कुमार-गढ़वा, प्रमोद आनंद-साहेबगंज, अशोक कुमार भारती-गढ़वा सदर।