कोलकाता, 11 मई (हि. स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल के सबसे महत्त्वपूर्ण सियालदह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एहतियाता के तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सियालदह डिवीजन के सभी स्टेशनों के साथ ही महत्वपूर्ण ईंधन केन्द्रों सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वायड रोजाना स्टेशन और ट्रेनों में तलाशी में लगा हुआ है, ताकि संभावित खतरों का शीघ्र पता लगाया जा सके। रेलवे स्टेशन और लेवल क्रासिंग पर आरपीएफ और आरपीएसएफ बलों की उपस्थिति और मजबूत कर दी गई है।

सियालदह डिवीजन के रेलवे मैनेजर राजीव सक्सेना ने कहा कि आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सियालदह स्टेशन पर नियमित गश्त कर रही है। अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती, आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के माध्यम से सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है।

स्टेशन क्षेत्र के साथ-साथ रेलवे लाइनों पर भी नियमित गश्त की जा रही है। यात्रियों के सामान की जांच स्कैनर और हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टरों का उपयोग करके की जा रही है।सियालदह स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ वाले क्षेत्रों जैसे पीआरएस काउंटर, क्लॉक रूम, प्रतीक्षालय, शौचालय और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version