Author: admin

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज भी बीसीसीआई के संविधान में बदलाव की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुनवाई जारी रखेगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। 13 सितंबर को कोर्ट ने एमिकस क्यूरी मनिंदर सिंह से सुझावों पर संक्षिप्त नोट देने का निर्देश दिया था। इससे पहले 21 जुलाई को कोर्ट ने मनिंदर सिंह को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था। बीसीसीआई ने अपने संविधान में कुछ बदलाव की अनुमति मांगी है। अगर कोर्ट उसे मान लेगा तो अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल आगे बढ़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्य बीसीसीआई के संविधान…

Read More

रामगढ़ | पिछले 48 घंटों में हुई भारी वर्षा के कारण पतरातू डैम का जल स्तर बढ़ गया है। इसके मद्देनजर बुधवार की सुबह डैम के दो अन्य गेट खोले गए हैं. इसके पहले 2 गेट खोले गए थे यानि कुल 4 गेट खोले गए हैं।  जिसके बाद प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 25000 क्यूबिक मीटर पानी डिस्चार्ज हो रहा है। वही रामगढ़ उपायुक्त, माधवी मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वे दामोदर नदी सहित अन्य जल स्रोतों के आसपास ना जाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को…

Read More

पिछले कुछ सालों से झारखंड मे 1932 के खतियान को लागू करने की बात की जा रही है। झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक भी खातियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की बात कहते नजर आ रहे थे अब बुधवार को हेमंत साेरेन सरकार के कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक 1932 खतियान को लागू करने का कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन सरकार कानूनी दांव पेच समझने के बाद ही कोई प्रस्ताव लाएगी। ऐसा कोई प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र स्थित धमधमिया कॉलोनी में सीसीएलकर्मी महिला के फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम प्रीतमाला कुमारी है। सीसीएल कर्मी प्रीतमाला कुमारी के आत्महत्या करने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी परिजनों ने खलारी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया । सीसीएल कर्मी महिला के खुदकुशी के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। रांजद सुप्रीमो लालू यादव ने सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता अनंत कुमार विज के माध्यम से याचिका दाखिल की है। मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद लालू यादव की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख दी है। बताया जा रहा है कि लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है। 24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। झारखंड में पाठ्यक्रम में शामिल भोजपुरी, अंगिका, उर्दू, बांग्ला, ओड़िया समेत बाहरी भाषाओं को हटाने की मांग की गयी है। मोरहाबादी स्थित नीलांबर पीतांबर पार्क में मंगलवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक हुई। बैठक में भाषाई अतिक्रमण को लेकर विभाग को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि बाहरी भाषाओं को वापस नहीं लिया गया, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। बता दें कि राज्य में पूर्व में भी अंगिका, भोजपुरी और मगही को शामिल करने को लेकर विरोध हो चुका है। विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे धनबाद-…

Read More

झारखंड के चेहरे पर पिछले एक-डेढ़ महीने के दौरान जिन घटनाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाग लगाया है, उनमें एक खास तरह का पैटर्न नजर आता है। यही कारण है कि अब यह संदेह होने लगा है कि कहीं इन घटनाओं का मकसद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरना तो नहीं है, कहीं उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से अक्षम-कमजोर साबित करना तो नहीं है, ताकि झारखंड की सियासत की गाड़ी को अपनी मर्जी के अनुरूप हांका जा सके। झारखंड में हो रही घटनाओं का पैटर्न देखने पर सहज ही यह समझ में आ जाता है कि इन घटनाओं…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मेन रोड में हुई हिंसा मामले में जिला प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग मांगा है। जिला प्रशासन के कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर पवन कुमार ने कहा कि इस घटना के गवाह जांच में मदद करें। वर्तमान में इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है और सीआईडी ने 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर भी किया है। पवन कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति मेन रोड हिंसा की घटना के समय उपस्थित थे और घटना को देखे…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन में फोटोग्राफ्स को समावेशित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने है कहा कि उच्चतम स्तर पर योजनाओं के समीक्षा के लिए विभागों द्वारा तैयार किए गये प्रतिवेदन में केवल योजनाओं की विवरणी, भौतिक और वित्तीय प्रगति संबंधी आंकड़े आदि को दशार्या जाता है लेकिन योजनाओं के प्रगति संबंधी फोटोग्राफ्स को समावेशित नहीं जाता है। इससे योजनाओं की वास्तविक प्रगति का बोध नहीं हो पाता है। ऐसे में राज्य सरकार ने निर्देश दिया…

Read More

आजाद सिपाही संवाददाता रांची। जिला प्रशासन ने जिले के शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे से तम्बाकू पदार्थों के दुकान को हटाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रांची समाहरणालय सभागार में जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक हुई। त्रिस्तरीय धावा दल का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर रांची जिला को तंबाकू मुक्त बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि तम्बाकू पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इसे लेकर उन्होंने सभी…

Read More

रांची पुलिस ने नकली आधार कार्ड और पहचान पत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. एसएसपी कौशल किशोर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लालपुर पुलिस की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र और बैंकों के पास बुक बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ककई छापेमारी जारी है।

Read More