Author: admin

देवघर। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 47 छात्राएं खाना खाने के बाद बीमार हो गई हैं। छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद गुरुवार के दिन डीसी मंजूनाथ भजंत्री स्कूल पहुंचे। डीसी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर को खाने का सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने बताया कि सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।

Read More

कोडरमा। ज़िले के झुमरीतिलैया, डोमचांच सहित अन्य जगहों पर कई पैथोलॉजी लैब अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। गुरुवार को सुंदर नगर स्थित आर्या पैथोलॉजी पर एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने औचक निरीक्षण किया और अनियमतातएं पर उसे सील कर दिया। बताया गया है कि इस पैथोलॉजी का लाइसेंस नहीं होने समेत अन्य कारणों से उक्त कार्रवाई की गयी है। केंद का संचालन ओमप्रकाश कर रहा था। इस मौक़े पर डीएस डॉ. मनोज कुमार और एसडीएम कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे।

Read More

झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ए अल्लाम  के अनुसार 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाना उचित नहीं है। अगर इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई तो यह कानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा और इसे निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका परिवार करीब 70 सालों से यहां रहता है। ऐसे में उनके बच्चे यहीं पैदा हुआ और पढा़ई भी की है। ऐसे में उन्हें कहां की स्थानीयता मिलेगी। इसलिए उक्त राज्य सरकार की उक्त नीति सही नहीं है। हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार का कहना है कि राज्य सरकार की…

Read More

जमशेदपुर | झारखंड में 1932 के खतियान को स्थानीयता का आधार बनाने के बाद जमशेदपुर की बड़ी आबादी के सामने स्थानीयता का संकट उत्पन्न हो जायेगा. सबसे बड़ा सवाल यह है की 103 वर्ष पुराने जमशेदपुर शहर की बड़ी आबादी को स्थानीयता कैसे मिलेगी?.  जमशेदपुर का आधा से ज्यादा हिस्सा टाटा लीज में आता है. लाखों लोग टाटा लीज एरिया में बसे हुए हैं, जो खुद सबलीज की जमीन पर हैं, जिनके पास मालिकाना अधिकार नहीं है. यही नहीं, 107 बस्तियां ऐसी हैं, जो टाटा लीज एरिया में पहले थीं, अब टाटा लीज एरिया से बाहर हो चुकी हैं. यहां…

Read More

दुमका की पीड़िता अंकिता सिंह की बड़ी बहन ने नौकरी का दिया गया नियुक्ति पत्र वापस कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों को उम्मीद थी कि उन्हें मुआवजा के रूप में सरकारी नौकरी दी जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं. दुमका विधायक ने 11 सितम्बर को जो लेटर थमाया था, वह प्राइवेट नौकरी का था, वह भी कांट्रेक्ट पर. इससे नाराज बहन ने इस लेटर के आधार पर नौकरी से इंकार कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों दुमका में सोते समय एक सिरफिरे युवक द्वारा जला कर एक नाबालिग लड़की को जला कर उसकी हत्या…

Read More

रांची | बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसमें एक विधेयक में कहा गया कि झारखंड में स्थानीय वही होंगे, जिनके पास 1932 का खतियान होगा. विधेयक के प्रस्ताव में यह कहा गया है की जिनके पूर्वजों का नाम 1932 या पूर्व के खतियान में दर्ज होगा, वही झारखंडी माने जायेंगे. कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा राज्य सरकार के इस फैसले से नाखुश हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी है. गीता के मुताबिक इस पर पुनर्विचार की जरूरत है. उन्होंने इस प्रस्ताव को कोल्हान के लोगों के लिए यह नुकसानदायक बताया है. क्या कहा गीता…

Read More

बरकट्ठा। बरकट्ठा की बेटी रक्षा गोस्वामी ने दक्षिणी कोरिया में आयोजित ओपेन इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर बरकट्ठा लौटीं जहां उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं वह अपने पैतृक गांव बंडासिंघा पहुंचने पर रक्षा गोस्वामी का विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने रक्षा गोस्वामी को पगड़ी व पुष्प गुच्छ देकर एवं पूर्व विधायक जानकी यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक व पूर्व विधायक ने कहा की दक्षिण कोरिया में गोल्ड मैडल जीतकर अपने देश, राज्य व बरकट्ठा का नाम रौशन करने का काम…

Read More

रांची। बुधवार को हेमंत सोरेन कैबिनेट की हुई बैठक में 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा ओबीसी को झारखंड में 27 परसेंट आरक्षण देने के फैसले पर भी मुहर लगायी गयी। कुल 77 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव आरक्षण को लेकर सरकार ने कैबिनेट में एक विधेयक लाया है। इसमें एससी को 12 प्रतिशत, एसटी को 28 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 15 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत यानी कुल…

Read More

कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए अपने नए क्रिकेट किट का अनावरण किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से उक्त जानकारी दी। नई जर्सी के चारों ओर शानदार कलाकृति है, जिसमें काली आस्तीन है और ट्रंक पर हरे और गोल्डन कलर की ढाल है। काली ट्राउजर और काली टोपी के किनारों पर आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर झंडे के रंग होंगे। ये किट आंटी फियोना क्लार्क और कोर्टनी हेगन ने डिजाइन की है। इससे पहले इस जोड़ी ने पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहने…

Read More

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में टेलर की चपेट में आने से एक रेलकर्मी रामकेश की मौत हो गई। वह बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में सिग्नल और टेलिकॉम विभाग में कार्यरत था। बताया गया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान नोआमुंडी बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना का सूचना मिलने के बाद बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो ने रेलकर्मी को अस्पताल भेज दिया और टेलर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read More

पथ निर्माण विभाग ने हरमू चौक से सहजानंद चौक होते हुए रातू रोड चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई है. पथ निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर के डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश पथ प्रमंडल रांची को दिया है. फ्लाईओवर की लंबाई 2.80 किलोमीटर होगी. एक माह में इसका विस्तृत प्रतिवेदन रिपोर्ट बनकर तैयार होगा. इसके लिए कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पथ निर्माण विभाग या प्रयास कर रहा है योजना का प्रारूप तैयार कर इसी वित्तीय वर्ष इसकी मंजूरी राज्य सरकार से ली जाए. बता दें रातू रोड से सहजानंद चौक होते हुए हरमू…

Read More