रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन से 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र का वितरण किया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में एक नयी कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम ने आशा जतायी कि सभी चयनित चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम करेंगे। महिला और पुरुष दोनों निभायें अहम भूमिका सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लिस्ट में महिला और पुरुष दोनों की ही सहभागिता है। सीएम ने कहा कि नर्सिंग इंस्टीट्यूट…
Author: shivam kumar
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान इंफोर्समेंट एजेंसी अवैध गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए मुस्तैदी से कार्य करें, इसकी मॉनिटरिंग हर स्तर पर की जायेगी। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाचन के कार्यों में लगे पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया जाये। सोमवार को सभी जिलों में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित एफएसटी एवं एसएसटी के पदाधिकारियों के लिए आॅनलाइन माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण सत्र को वह संबोधित कर रहे थे। श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में…
रांची। अपने भाई और पीएस के यहां इडी की छापेमारी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप जानते हैं कि निशाना क्या है। हम अब इन सबके आदी हो गये हैं। यह इडी की छापेमारी नहीं, बल्कि राजनीतिक छापेमारी है। झारखंड में इडी ने सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर और पीएस हरेंद्र सिंह सहित कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि यदि इडी पारदर्शिता से काम करे तो हम पूरा सहयोग करेंगे। इडी को कठपुतली नहीं बनाना चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले…
रांची। झारखंड सरकार 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीडी की जांच सीबीआइ से कराने के हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी। सोमवार को हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने एसएलपी दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा। इस मामले में वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार अजय कुमार की भूमिका बताते हुए रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाय गयी थी। आरोपों के मुताबिक, तत्कालीन राज्यसभा प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी और…
देश-दुनिया के इतिहास में 15 अक्टूबर की तारीख तमाम वजह से अहम है। यह तारीख भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद्य बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के तौर पर भी दर्ज है। बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में विकास किया। 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे। महत्वपूर्ण घटनाचक्र…
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। दिल्ली की मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री @आतिशी ने प्रधानमंत्री @नरेन्द्रमोदी से मुलाकात की।” वहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रिम्स पहुंचे। वहां उन्होंने कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाजरत चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनसे बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती गुवा गोलीकांड के शहीद वंशज (पश्चिमी सिंहभूम जिले के नुवामुंडी निवासी) दुरगुरिया सिरका के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली तथा उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने सांसद कालीचरण सिंह एवं शहीद वंशज दुरगुरिया सिरका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डॉक्टरों को मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात की तथा…
रांची। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से एडवोकेट सुजीत कुमार के मामले में जवाब मांगा है। बाबूलाल के मुताबिक वकील सुजीत झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा जमीन कारोबारी संजीव पांडेय और कुछ अंचल अधिकारियों के संदर्भ में भी सीएम से उनके कुछ सवाल हैं। एक्स पर पोस्ट कर बाबूलाल ने सीएम से पूछा है कि सुजीत कुमार को पिछले सात दिनों से बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रांची पुलिस ने हिरासत में क्यों रखा है और क्या मामले को दबाने की कोशिश हो रही है? अगर यह सच नहीं है, तो जब…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। फिल्म के दमदार ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसे देखते हुए मेकर्स को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद थी लेकिन रिलीज के पहले दिन फिल्म ज्यादा चर्चा नहीं बटोर पाई। आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ में नहीं है दम आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म जिगरा का खूब प्रमोशन किया। हालाँकि, यह प्रचार प्रशंसकों को सिनेमाघरों तक लाने में अप्रभावी रहा…
कोलकाता। धर्मतला में जूनियर डॉक्टरों का अनशन 10वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उनकी प्रतिक्रिया की मांग की है। आंदोलनकारियों ने घोषणा की है कि वे सोमवार को राजभवन का घेराव करेंगे और मंगलवार को राज्यभर में मानव श्रृंखला बनाएंगे। शनिवार से अनशन पर बैठे पुलस्त्य आचार्य की तबीयत रविवार रात बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एनआरएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलस्त्य को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद ‘वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ के डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत…
पूर्वी चंपारण। मोतिहारी जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से सीए की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। वह पूजा करने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया। अपहृत छात्रा के पिता ने छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को बताया कि छात्रा की सकुशल बरामदगी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। टीम अपहरणकर्ताओ के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
