करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं। करण बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं। वह अकेले हैं और सात साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। उनके बच्चों के नाम यश और रूही हैं। करण से अक्सर उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर ने अपनी निजी जिंदगी पर कमेंट किया है। चालीस की उम्र में उन्हें भी एक पार्टनर की जरूरत महसूस हुई, लेकिन पचास पार करने के बाद करण…
Author: shivam kumar
रांची। ऑल इंडिया एमईएस सिविलियन इंजीनियर्स एसोसिएशन,एरिया हेडक्वार्टर नामकोम रांची ने देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री बनने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके आवासीय परिसर में बधाई दी। साथ ही रांची स्थित खोजाटोली नामकोम परिसर में पौधारोपण के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण स्वीकार करते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा स्वच्छ जलवायु के लिए पौधारोपण आवश्यक है। सभी लोगों को अपने माता-पिता के नाम से पौधारोपण करना चाहिये साथ ही उसकी रक्षा भी। बधाई देने वालों में मुख्यरूप से सिविलियन इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम सहित छात्र पर्यावरण…
रांची। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरीय उप निर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और प्रधान सचिव अरविंद आनंद बुधवार शाम रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के साथ रांची जिला के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। आयोग की टीम गुरुवार को पतरातू पर्यटन विहार स्थित सभागार में झारखंड में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत चल रहे कार्यों को लेकर सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करेगी।
-युवाओं की भावनाओं और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार रांची। आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सितंबर तक हेमंत सरकार द्वारा 30 हजार नियुक्तियों के दावे को छलावा बताया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर जनादेश प्राप्त करने वाली सरकार, 5 सालों में मात्र 8287 नियुक्तियां देने में सफल रही है। जिनमें से 6426 नियुक्तियां पूर्व के रघुवर दास के सरकार में घोषित की गयी थी। कुर्सी बदलते ही 10 हजार नौकरियां गायब सुदेश महतो ने कहा कि पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को है और अब…
रांची। झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश राज्यसभा में भाजपा के सचेतक बनाये गये हैं। नयी जिम्मेदारी दिये जाने पर दीपक प्रकाश ने पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि नये दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। दीपक प्रकाश रा भाजपा की झारखंड इकाई में उपाध्यक्ष और सचिव के पद पर भी रह चुके हैं।
रांची। धुर्वा समेत रांची के अन्य इलाकों में अपराधियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की देर रात झारखंड हाइकोर्ट और रांची सिविल कोर्ट में नियमित प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सूरज किशोर प्रसाद के घर पर अपराधियों ने डकैती की कोशिश की। इन अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी हैं। अधिवक्ता सूरज का घर धुर्वा में सेक्टर 3 में है। अपराधियों की आहट पाकर सूरज ने पीसीआर को फोन कर जानकारी दी। सूचना पाकर पीसीआर तुरंत उनके आवास पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख सभी अपराधी भाग गये। इस पूरी घटना की लिखित जानकारी अधिवक्ता सूरज ने धुर्वा थाना…
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। जनता के हित में हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ लगातार कार्य करती आ रही है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान होगा। इस अवसर पर सोरेन को मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर लोगों ने बधाई दी।
-छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो सरकार आदिवासी हितैषी होने का दावा करती है, उसी सरकार में आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। कहा आदिवासी समाज के हितैषी होने का ढोंग करने वाली जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार में आदिवासी छात्र-छात्राओं का जातीय और आवासीय प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहा है। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं। लगातार शिकायत करने और ज्ञापन देने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का…
विशेष -महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, फिर भी नहीं है मुद्दा -आम आदमी की इस सबसे बड़ी समस्या पर कोई बात ही नहीं करता -लोगों को आंकड़ों के जाल में उलझा कर बस बयानबाजी ही होती है नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में सबसे अहम लोक होता है, लेकिन भारतीय संदर्भ में लोक आज सबसे हाशिये पर पहुंच गया है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या के बारे में कोई भी राजनीतिक दल या प्रतिनिधि बात नहीं करता। यह…
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं से आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करते समय विदेशी संपत्ति और आय के विदेशी स्रोत (एफएसआई) अनुसूची भरने और खुलासा करने की सलाह दी है। आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पोस्ट पर एक बयान में कहा कि आयकर धारक कृपया ध्यान दें। कृपया आंकनल वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर दाखिल करते समय विदेशी संपत्ति अनुसूची को भरें। यदि आपके पास विदेशी बैंक खाते, संपत्ति या इनकम है, तो सभी विदेशी संपत्ति, आय के विदेशी स्रोत का खुलासा करें। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर…
नई दिल्ली। देश में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत दूरसंचार उपकरणों की विनिर्माण संबंधी बिक्री 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। इस योजना के लागू किए जाने के तीन साल के अंदर तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश भी हुआ है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि पीएलआई के तहत दूरसंचार उपकरणों की निर्माण संबंधी बिक्री 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। इस योजना के लागू किए जाने के तीन साल के अंदर 3,400 करोड़ रुपये का निवेश भी हुआ है। इसके तहत करीब 10,500 करोड़…