लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राजधानी में सफाई व्यवस्था को देखने के लिए शुक्रवार सुबह औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर निगम लखनऊ के चार वार्डाे में पहुंचे और वहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री ने आज कुंज बिहारी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, चंद्रभान वार्ड एवं गीता पल्लीवार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। सुरेश खन्ना ने गीता पल्ली वार्ड में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने गीता पल्ली वार्ड में सफाई व्यवस्था…
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड सरकार ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन की अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका नेशनल लीगल सर्विस बनाम यूनियन ऑफ इंडिया और अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में इस बोर्ड का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष मुख्य सचिव और सदस्य पुलिस महानिदेशक को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त सदस्य सचिव में महिला बाल विकास विभाग के सचिव, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, श्रम, कार्मिक, नगर विकास, ग्रामीण विकास, सचिव झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के अलावा अध्यक्ष के अनुमोदन पर ट्रांसजेंडर समुदाय का दो सामाजिक कार्यकर्ता…
लखनऊ। जनपद रायबरेली रैन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण बालिका विद्यालय की अर्थशास्त्र की प्रवक्ता शालू कमल ने विभाग के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण से मिल कर प्रमोशन के लिए दो प्रवक्ताओं से 1.50 लाख रुपये लेने की शिकायत की थी। आरोपित शिक्षिका पूनम वर्मा भी जय प्रकाश नारायण बालिका विद्यालय लखनऊ में प्रवक्ता है। शिकायत के आधार पर विभागीय मंत्री ने पुलिस आयुक्त, लखनऊ को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर निष्पक्ष विवेचना कराने के लिए पत्र लिखा है। शिकायतकर्ता शिक्षिका शालू ने बाजार खाला पुलिस को प्रार्थना पत्र के साथ कुछ साक्ष्य…
बलिया। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलिया रेलवे स्टेशन को 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। लगभग 85 फीसदी कार्य पूरा हो जाने के बाद बलिया शहर के बीचो-बीच स्थित इस रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बन रही है। दो प्रमुख नदियों गंगा और घाघरा के जंक्शन पर स्थित यह शहर वाराणसी से 140 किमी. पूर्व और लखनऊ से लगभग 380 किमी दूर स्थित है। देश के स्वतंत्रता इतिहास में बड़ी संख्या में यहां के स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान दिया है। बलिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत एनएसजी-3 श्रेणी का स्टेशन है, जिसमें…
चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में निहंगों ने शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना का शिकार हुए संदीप थापर शहीद सुखदेव थापर के वंशज हैं। निहंगों ने हमले के दौरान संदीप थापर के सुरक्षा कर्मी की रिवाल्वर छीन ली और उसके साथ भी मारपीट की। दिन दहाड़े बीच बाजार हुए हमले के बाद निहंग शिवसेना नेता की स्कूटी लेकर ही फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करके हमलावर निहंगों की तलाश शुरू कर दी है। घायल संदीप थापर ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह एक धार्मिक समागम में शामिल होकर अपने गनमैन के साथ घर लौट रहे थे।…
लखनऊ। लखनऊ में नगर निगम मार्ग पर प्रसिद्ध चाय की दुकान के मालिक ललित शर्मा व निधि शर्मा के साथ साइबर ठगी हो गयी। साइबर ठगी होने के कुछ देर बाद निधि शर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आनलाइन शिकायत दर्ज करायी है। चाय की दुकान के मैनेजर राजकुमार यादव को बीती तीस जून को अज्ञात नम्बर से कॉल की गयी और उन्हें कण्टोमेंट क्षेत्र में एक कार्यक्रम के आर्डर लेने के लिए कमाण्ड सेंटर बुलाया। जब राजकुमार वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि पन्द्रह दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह शाम पचास लोगों को चाय-समोसा नाश्ते में…
– भंडारण के 30 दिन के फुटेज मांगे, 55 लाख का जुर्माना लगाया झांसी। बेतवा नदी में अवैध बालू खनन के मामले ने जोर पकड़ लिया है। एनजीटी ने मोठ के ग्राम मानिकपुरा में संचालित अवैध बालू घाट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बालू भंडारण के 30 दिनों का सीसीटीवी फुटेज पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों और पट्टाधारक को भी तलब किया गया है। पिछले छह माह में 55 लाख रुपये का लगाया गया जुर्माना बताता है कि अवैध खनन की स्थिति क्या रही होगी? सामाजिक कार्यकर्ता मदन सेन ने एनजीटी में शिकायत…
फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में समारोह आयोजित कर निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार को विदाई दी गई।समारोह में नये कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित सभी पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शॉल एवं बुके देकर निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को विदाई दी गई, जबकि नये का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि हमारे पास अब कुछ ही समय है, क्योंकि अब बारिश का सीजन शुरू हो गया और यह शहर…
– जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए कराई ड्रिल मीरजापुर। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया। साथ ही जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई। साप्ताहिक परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल कराई गई। पीआरवी 112 व थानों के वाहनों की जांच की गई और उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांचकर…
बोलपुर। बीरभूम जिले के बोलपुर थानांतर्गत रायपुर सुपुर ग्राम पंचायत के नतून गीत गांव में गुरुवार रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सोते समय जलाकर मारने की कोशिश की गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि शेख तूता और उसकी पत्नी रूपा बीबी नतून गीत गांव के निवासी हैं। दंपति के दो बेटे हैं। इनके नाम अयान शेख और शेख राज हैं। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद दंपत्ति अपने छोटे लड़के के साथ सो गए। खिड़की खुली थी। कथित तौर पर…
पूर्वी चंपारण। फाइनेंसकर्मी से रूपये छीनकर भाग रहे तीन अपराधियो को ग्रामीणो ने पकड़ा।जिसके पास से एक देशी कट्टा व चार कारतूस बरामद किया गया। ग्रामीणो ने तीनो अपराधियो को पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई भी की है,जिसका पूरा वीडियो भी सामने आया है। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के मुसहर टोली के निकट की बतायी गई है। जहां अपराधियो ने एक फाइनेंस कर्मी से तीनो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 32 हजार 6 सौ 40 रुपये लूटकर भागने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और पेड़ से रस्सी से बांध दिया।जिसकी सूचना पर…