नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से लगातार कमजोरी का सामना करने के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी नजर आ रही है। इस तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 72,990 रुपये से लेकर 72,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 66,910 रुपये से लेकर 66,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं चांदी के भाव में तेजी आने की वजह से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 91,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज फिर ओपनिंग के साथ ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स आज पहली बार 80 हजार अंक के ऊपर खुला। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 24,300 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। हालांकि बीच में मामूली बिकवाली होने की वजह से इन दोनों सूचकांकों को झटका भी लगता रहा। बावजूद इसके शेयर बाजार लगातार हरे निशान में बना हुआ है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा महंगाई दरों में गिरावट आने की पुष्टि करने के बाद अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल देखा गया, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ…
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का मूल्य उछलकर 87 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.48 डॉलर यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 86.72 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.44 डॉलर यानी 0.53 फीसदी उछलकर 82.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।…
-देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा के डीसी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश -मुख्य सचिव को बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई पर नजर रखने का आदेश आजाद सिपाही संवाददाता रांची। संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण वहां जनसंख्या की स्थिति में कुप्रभाव को लेकर डेनियल दानिश की जनहित याचिका की सुनवाई बुधवार को हाइकोर्ट में हुई। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिया आपकी जमीन पर रह रहे हैं और तमाम सुविधाएं उठा रहे हैं। इनको चिह्नित करना होगा और इन्हें वापस बांग्लादेश भेजना होगा। कोर्ट ने देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगल में मंगलवार सुबह हुई शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी रही। पूरी रात जवान जंगल में ही मौजूद रहे और बुधवार सुबह से सर्चिंग की गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मारे जाने की पुष्टि की है। मौके से मारे गये नक्सलियों के हथियार एवं नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। आईजी ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना जताई है। 5 नक्सलियों के मारे जाने की पुुष्टि करते हुए उन्होंने बतााया कि मुठभेड़ में शामिल…
जमशेदपुर। नीट-यूजी-2024 पेपर लीक के तार अब जमशेदपुर से भी जुड़ गये हैं। टीम पिछले तीन दिनों से सीबीआई की टीम यहां कैंप कर रही है। टीम अलग-अलग लोकेशन पर पहुंच रही है, हालांकि अब तक कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। संभावना है कि अगले कुछ दिन यहां रुक कर सीबीआइ की टीम काम करेगी। कहा जा रहा है कि हजारीबाग में सीबीआइ की टीम को जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य मिले, जिसके तार जमशेदपुर से जुड़ते दिख रहे हैं। सीबीआइ को तथ्य मिले हैं कि यहां भी किसी खास सेंटर पर पेपर लीक के प्रयास किये गये…
रांची। आज झारखंड में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक होने वाली है। यह बैठक कई मायनों में अहम है। बैठक पर सबकी निगाहें टिकी है। ऐसे में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक मंत्री रामेश्वर उरांव, बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, सुदिव्य सोनू, दिपक बिरुआ, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, बैजनाथ राम, दीपिका पांडेय सिंह पहुंच गई हैं।
लातेहार। लातेहार एसपी ने 20 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इनमें अधिकतर वैसे पुलिस पदाधिकारी शामिल है जो पुलिस केंद्र में तैनात थे। हीरगंज थाना में तैनात एसआई अनुभव सिन्हा को अमरवाडीह पिकेट प्रभारी बनाया गया है। अभियोजन कोषांग में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार को लातेहार थाना, लातेहार थाना में तैनात अनिल कुमार सिन्हा को अवकाश शाखा, हिंदी शाखा में तैनात एसआई अमित कुमार अभियोजन कोषांग ओर नेतरहाट थाना में तैनात श्याम नारायण राय को रक्षित अवर निरीक्षक द्वितीय बनाया गया है। इसके अलावे पुलिस केंद्र में तैनात एसआई अरुण कुमार मंडल को बारेसाढ़ थाना, एसआई कृष्णपाल सिंह पवैया…
रांची। हाइकोर्ट ने कहा है कि चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत पर तब तक विचार नहीं किया जा सकता, जब तक इसके समर्थन में अन्य डॉक्टर साक्ष्य न दें। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी शिकायत पर तब तक विचार नहीं किया जा सकता, जब तक कि आरोपी डॉक्टर की लापरवाही के समर्थन में किसी अन्य डॉक्टर की विश्वसनीय राय के रूप में प्रथम दृष्टया साक्ष्य प्रस्तुत न किया जाये। दरअसल धनबाद के डॉक्टर सुमन कुमार पाठक के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने…
रांची। राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 (एसजीएफआई) के लिए झारखंड को चार खेलों की मेजबानी मिली है। इसकी सूचना एसजीएफआई ने पत्र के माध्यम से दी है। झारखंड को एथलेटिक्स अंडर 14 एवं 19 बालक-बालिका, साइक्लिंग के सभी ट्रैक इवेंट, हॉकी अंडर 19 बालक-बालिका एवं टेनिस अंडर 19 बालक-बालिका के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि सभी चारों खेलों का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की मेजबानी में रांची में आयोजित की जाएगी।