रांची। हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी। हेमंत सोरेन एक सरकार के एक ही कार्यकाल में 2 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज रांची पहुंचेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कुछ दिनों से बाहर थे। आज शाम वह रांची लौट आयेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि आज ही हेमंत सोरेन उनसे मिलकर शपथ ग्रहण की तारीख मांग सकते हैं। गठबंधन में उनको दोबारा नेतृत्व सौंपने पर सहमति बन गई है।
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज शाम रांची लौटेंगे। पिछले कुछ दिनों से वह राज्य से बाहर हैं। राज्यपाल शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर रांची पहुंचेगे। उनके राज्य से बाहर रहने को लेकर कई तरह की चर्चा थी। गौरतलब है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा झारखंड सरकार का नेतृत्व सौंपने पर सहमति बन गई है। बता दें कि झारखंड में पिछले 2…
रांची। हाइकोर्ट के निकट स्थित नयासराय रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूरा करने की कोशिश की जाये। क्योंकि इसका निर्माण पांच वर्ष से जारी है, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। नयासराय रेलवे ओवर ब्रिज झारखंड हाइकोर्ट और रिंग रोड को भी जोड़ता है। हाइकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को उक्त दिशा-निर्देश दिया। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 18 जुलाई निर्धारित की है। दरअसल, किरण कुमारी ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाने…
नई दिल्ली। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अन्नू रानी और एशियाई एथलेटिक्स चैंपियन ज्योति याराजी ने अपनी विश्व रैंकिंग के जरिए भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक एथलेटिक्स कोटा हासिल कर लिया है। पेरिस 2024 के लिए एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त हो गई। हालांकि, मंगलवार को विश्व एथलेटिक्स द्वारा रोड टू पेरिस 2024 की अंतिम स्टैंडिंग की आधिकारिक पुष्टि की गई। एथलीट या तो अपने संबंधित इवेंट के लिए प्रवेश मानक को पूरा करके या क्वालिफिकेशन विंडो समाप्त होने के बाद रोड टू पेरिस रैंकिंग में कट-ऑफ के भीतर समाप्त करके अपने देश…
ब्यूनस आयर्स। मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड जूलियन अल्वारेज़ उन तीन अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मंगलवार को पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए अर्जेंटीना की टीम में शामिल किया गया है। 16 टीमों वाला ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट 23 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए खुला है, लेकिन प्रत्येक टीम अपनी टीम में तीन ओवरएज “वाइल्ड कार्ड” शामिल कर सकती है। अर्जेंटीना के कोच जेवियर मास्चेरानो ने अपनी 18 सदस्यीय सूची में अजाक्स के गोलकीपर गेरोनिमो रुली और बेनफिका के सेंट्रल डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी को भी वाइल्ड कार्ड के रूप में नामित किया है। अंडर-23…
बर्लिन। मेरिह डेमिरल के दो गोलों की बदौलत तुर्किये ने मंगलवार को लीपजिग के रेड बुल एरेना में यूरो 2024 के अंतिम 16 के मैच में ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। तुर्किये ने मुकाबले की तेज शुरुआत की और मैच के 57वें सेकंड में ही डेमिरल ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यह यूरो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में सबसे तेज गोल था। ऑस्ट्रिया ने इसके बाद कई जवाबी हमले किये, लेकिन क्रिस्टोफ़ बाउमगार्टनर ने बराबरी हासिल करने के दो मौके गंवा दिए। ऑस्ट्रियाई टीम ने तुर्किये की सुव्यवस्थित रक्षा…
ढाका। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को यकीन नहीं है कि वह भारत के आगामी दौरे का हिस्सा होंगे या नहीं। बांग्लादेश को 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं। 37 वर्षीय शाकिब, जो आगामी मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलने के लिए सोमवार (1 जुलाई) को ढाका से अमेरिका के लिए रवाना हुए, ने कहा कि वह बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और अब तक केवल अगस्त में पाकिस्तान दौरे तक की योजना बना रहे हैं, जहां बांग्लादेशी टीम…
सिडनी। सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के 10वें संस्करण से पहले बुधवार को ब्रिसबेन हीट से ऑलराउंडर जॉर्जिया वोल को तीन साल के अनुबंध पर अपनी टीम में शामिल किया है। 20 वर्षीय वोल ऑस्ट्रेलियाई खेल में सबसे अधिक सम्मानित बल्लेबाजी प्रतिभाओं में से एक हैं और उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से भी काफी प्रभाव डाला है। हालांकि पिछले सीजन में डब्ल्यूबीबीएल में उन्हें बल्ले से कुछ संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 18.72 की औसत और 112.56 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने चैलेंजर फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ…
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि यह सदन शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना, गहरी सहानुभूति और दुख व्यक्त करता है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रण पूरा होने पर आज अपना मुरेठा (पगड़ी) उतार दिया। सम्राट चौधरी ने अयोध्याधाम में रामलला के चरणों में आज सुबह सरयू स्नान के बाद अपना मुरेठा अर्पित कर दिया। सिर पर बंधा संकल्प का मुरेठा (पगड़ी) उतारने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को दल-बल के साथ पटना से अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने कहा था कि जंगलराज और अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए सिर पर मुरेठा बांधा था। उन्होंने कहा था कि 28 जनवरी, 2024 को उस संकल्प की सिद्धि हो गई। उन्होंने…
नई दिल्ली। डीएमके के राज्यसभा सदस्य पी. विल्सन ने मंगलवार को केंद्र सरकार से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को खत्म करने या फिर तमिलनाडु को इन परीक्षा से बाहर करने की मांग की। संसद के उच्च सदन में उनकी अपील मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के संचालन में कथित अनियमितताओं पर विवाद के बीच आई है। मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान पी. विल्सन ने कहा कि राज्य विधानसभा ने नीट के बिना मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति देने वाले विधेयक को 2021 में पारित किया…