चेन्नई। भारतीय टीम ने रविवार को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 227 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और चार विकेट पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह भारत की कुल बढ़त 514 रन की हो…
Author: shivam kumar
नौशेरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हों या कोई पत्थरबाज, उससे कड़ाई से निपटेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना के समर्थन में नौशेरा में एक चुनावी जनसभा में कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से बात करना चाहेंगे, जिन्हें उन्होंने शेर कहा। उन्होंने कहा कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन पत्थरबाजों और आतंकियों को रिहा करना चाहता है जैसा कि उनके घोषणापत्र में वादा…
कानपुर देहात। जनपद के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मामले में पुलिस ने फैक्टरी के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दो अभियुक्तों को गिफ्तार भी कर लिया गया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शनिवार को रनिया के खानपुर खड़ंजा रोड पर आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान यहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और फैक्टरी…
तेहरान। पूर्वी ईरान की एक कोयला खदान में शनिवार देर रात हुए विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मीथेन गैस के रिसाव के कारण यह धमाका हुआ। ईरान के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक राजधानी तेहरान से लगभग 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में तबास स्थित कोयला खदान में विस्फोट हुआ। बचाव को लेकर कर्मचारियों का दल घटनास्थल पर भेजा गया है। धमाके के समय करीब 70 लोग वहां काम कर रहे थे।
पटना। पद्मश्री, पद्मविभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति डॉ. ब्रिज भूषण सिन्हा का निधन रविवार काे इलाज के दाैरान हो गया। करीब 80 साल के रहे डॉ. ब्रिज भूषण सिन्हा दाे दिन पहले गिर गये थे। गिरने से उनके सिर में चाेट आयी थी, जिससे ब्रेन हेमरेज हाे गया था। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने कहा कि दो दिन पहले घर में ही गिर जाने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी। चोट से ब्रेन हेमरेज हो गया। इसके बाद उन्हें श्री साईं हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां वो वेटिंलेटर पर थे। डॉ.…
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया। साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव उनकी ईमानदारी की अग्नि परीक्षा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर मंतर में जनता की अदालत लगाई। इसमें आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली में ईमानदारी से जनता के…
रांची। झारखंड पुलिस के 24 एएसआई को सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है। इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि एएसआई से सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नति के लिए बोर्ड की बैठक 13 और 14 दिसंबर 2023 को लंबित श्रेणी में रखे एएसआई का क्षेत्रीय चयन पर्षद से प्राप्त पूरक मनोनयन के आधार पर 27 अगस्त 2024 को बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें योग्य घोषित एएसआई को सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दिया गया और दूसरे जिला में पदस्थापित किया गया। इन 24 एएसआई को मिली प्रोन्नति और दूसरे जिला में किया गया पदस्थापित…
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में एक बिल्डर से व्हाट्स ऐप कॉल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिल्डर को कॉल करने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताया है। इसके बाद पुलिस में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बिल्डर ने थाना शालीमार गार्डन में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के दयानंद पार्क में रहने वाले कारोबारी…
भारत में लड़कियों की शादी की उम्र लंबे समय से बहस का विषय रही है। बाल विवाह रोकने के लिए देश की आजादी के पहले कई सामाजिक आंदोलन हुए और कानूनी प्रावधान बनाए गए। जिसमें शादी की उम्र तय की गई और उसमें बदलाव हुए। मौजूदा बाल विवाह रोकथाम कानून की नींव जहां से पड़ी उसे सारदा एक्ट कहा जाता है। दरअसल, 1927 में न्यायाधीश, राजनेता, शिक्षाविद और समाज सुधारक राय साहब हरबिलास सारदा ने बाल विवाह रोकने का विधेयक पेश किया। इसमें शादी के लिए लड़कों की न्यूनतम उम्र 18 और लड़कियों की 14 साल करने का प्रस्ताव था।…
वॉशिंगटन। अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रधानमंत्री की यात्रा पर अमेरिकी पक्ष ने भारत से चुराई गई या तस्करी की गई 297 प्राचीन वस्तुओं की वापसी में मदद की है। इन्हें जल्द भारत वापस लाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, मैं भारत को 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी सरकार का अत्यंत आभारी हूं। ये प्राचीन वस्तुएं लगभग 4000 साल पुरानी हैं, जो 2000 ईसा पूर्व से 1900 ईसवी तक समय अवधि की हैं। इनका इतिहास…
कोलंबो। नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति बनने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। दिसानायके ने अपने प्रतिद्वद्वियों से अजेय बढ़त बना ली है। पार्टी महासचिव डॉ. निहाल अबेसिंघे के मुताबिक अंतिम चुनाव परिणाम अगर अनुरा कुमारा दिसानायके के पक्ष में घोषित किए गए तो शपथ ग्रहण आज भी हो सकता है। राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक तबाही के बाद श्रीलंका में रविवार को मतदान हुआ और देर शाम मतों की गिनती शुरू हुई। 21 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 22 चुनावी जिलों में 13,400 से ज्यादा मतदान…
