वॉशिंगटन। अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। बैठक के लिए पीएम मोदी डेलावेयर में बाइडन के घर पर पहुंचे। यहां बाइडन ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग्रीनविले, डेलावेयर स्थित अपने आवास पर मुलाकात के बाद सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी और हम जब…
Author: shivam kumar
काठमांडू। कनाडा में जारी विश्व भर के महिला विदेश मंत्रियो की बैठक में पश्चिमी देशों के प्रतिनिधियों ने जब यह कहा कि महिलाओं के अधिकार और सम्मान को लेकर एशियाई देशों को हमसे सीखना चाहिए तो मंच पर बैठी नेपाल की विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों की विदेश मंत्रियों को आड़े हाथों लिया। कनाडा की विदेश मंत्री ने टोरंटो में शुक्रवार और शनिवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें दुनिया भर में जिन देशों में विदेश मंत्रालय का काम महिला के पास है ऐसे सभी विदेश मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन का…
बॉलीवुड कलाकार लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। कभी फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर, कभी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट तो कभी अपने बयानों को लेकर ये कलाकार चर्चा का हिस्सा बन जाते हैं। अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बहन को लेकर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कौन से टीवी शो देखना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान, मुझे नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो ‘टू हॉट टू हैंडल’ देखने की…
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘साड़ी’ के गीत ‘आई वांट लव’ का लिरिकल वीडियो आउट कर दिया गया है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने का संगीत डीएसआर बालाजी ने कम्पोज किया है वहीं गीतकार नितिन रायकवार हैं जिन्होंने आती क्या खंडाला सॉन्ग लिखा था और रामगोपाल वर्मा की कई फिल्मों के गीतकार रहे हैं। इस मधुर गीत की गायक कीर्तना सेश हैं। आरजीवी आरवी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म साड़ी की टैगलाइन है ‘बहुत अधिक प्यार डरावना हो सकता है।’ कई सच्ची घटनाओं पर आधारित इस साइक्लोजिकल थ्रिलर फ़िल्म के निर्माता रवि वर्मा, निर्देशक गिरि…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख नजर आ रहा है। इस तेजी के कारण 24 कैरेट सोना आज 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर या इसके आस पास कारोबार कर रहा है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 76,080 रुपये से लेकर 75,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 69,750 रुपये से लेकर 69,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। सोने की तरह ही चांदी के भाव में आज तेजी…
-तीन दिनों में कुल 900 लोगों की समस्याएं सुनी सीएम योगी ने, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें। जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। लगातार तीन दिन हुए जनता दर्शन के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर 900 लोगों की समस्याएं सुनीं।…
कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र में कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर शनिवार देर रात दो ट्रकों की आपस में टकराने से अचानक भीषण आग लग गई। आग से दोनों ट्रकों में सवार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और अग्निशमन दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद वाहनों का आवागमन को शुरू कराया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र में कानपुर अलीगढ़ राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने—सामने शनिवार में टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान दोनों ट्रकों में…
फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने शनिवार की रात पांच घंटे अभियान चलाकर 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त हैं, जो फरार चल रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर वारंटियों, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने शनिवार की रात को 12 बजे से रविवार की सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इसके अन्तर्गत जनपदीय पुलिस ने 41 एनबीडब्ल्यू, एक एसआर वारंटी वाँछित सहित कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें थाना उत्तर से चार, थाना दक्षिण ने दो, थाना रामगढ़ ने दो, थाना रसूलपुर ने…
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिला अन्तर्गत फरक्का में रविवार सुबह मालगाड़ी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। फरक्का थाना क्षेत्र के खोदाबंदपुर इलाके में चलती हुई मालगाड़ी की कुछ बोगी इंजन से अलग हो गई। हालांकि, कोई भी बोगी पटरी से नहीं उतरी, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मालगाड़ी धुलियान से फरक्का की ओर जा रही थी। इस दौरान कुछ बोगियां अचानक अलग हो गई। अलग हुई बोगियों को पीछे छोड़ते हुए इंजन समेत कुछ बोगियां थोड़ा आगे बढ़ गई लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने घटना…
कोलकाता। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी को हटाकर शुभंकर सरकार को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार रात कांग्रेस ने इसकी घोषणा की। इसे बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में बदलाव लगभग तय था। अधीर रंजन चौधरी, जो पिछले लोकसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद से हारे थे, पहले ही संकेत दे चुके थे कि वे केवल “अस्थायी अध्यक्ष” के रूप में काम कर रहे हैं। उनके हारने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि…
अररिया। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थाना और ओपी में सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।जहां पुलिस अधिकारियों के साथ साथ जवानों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर समाज में साफ सफाई को लेकर संदेश दिया। एएसपी रामपुकार सिंह के साथ नगर थानाध्यक्ष मनीष रजक,महिला थानाध्यक्ष आदि ने भी थाना परिसर में सफाई की।वहीं फारबिसगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों से अपने घरों के साथ गली मुहल्ले और शहर को साफ रखने की अपील की। उल्लेखनीय हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती…
