तरौबा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में केवल 56 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या भी पार न कर सका। मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह तब निर्णय गलत साबित हुआ, जब अफगानी टीम ने केवल 28 रन पर 6 विकेट गंवा दिये। यहां से राशिद खान (08) और करीम जनत (08)…
Author: shivam kumar
रांची। झारखंड हाइ कोर्ट में रांची में ऑटो चालकों के लिए नियम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने परिवहन विभाग, रांची नगर निगम, रांची के एसएसएपी और डीसी को यह बताने का निर्देश दिया है कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का ड्रेस कोड क्यों नहीं है? अदालत ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक ड्रेस कोड का पालन करें। हाइ कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और अरुण कुमार राय की बेंच में सुनवाई हुई। अदालत अब इस…
रांची। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 28 जून को होगी। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी किया है और विभागों से प्रस्ताव मांगा है।
रांची। झारखंड में जेपीएससी, जेएसएससी और अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच वर्ष छूट देने की तैयारी की जा रही है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से जेपीएससी और जेएसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने की अनुशंसा की है। आयोग ने इसके लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन करने की अनुशंसा भेजी है। आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को दिये पत्र में कहा है कि…
-25 से 50 साल की बहन-बेटियों को मिलेगी सहायता राशि धनबाद। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को धनबाद दौरे 383.70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमलोग ऐसे जिले में हैं, जिस जिला में पूरा भारत वर्ष की नजर है। इसका अलग ही परिचय है। यह धरती कोयला से परिचित है। यहां हर तरह की ताकत देखने को मिलती है। तीन महीना तक चुनाव में व्यस्त रहे। सरकार का काम काज रूक गया था। चुनाव में राज्य सरकार का बहुत कुछ जाना कि राज्य में जनता की क्या स्थिति…
रांची। हाइकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि रांची में सिर्फ पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने से कुछ नहीं होगा। जल स्रोतों के पानी को संरक्षित रखने और डैम के कैचमेंट एरिया को बनाये रखने के साथ शहर के जल स्रोतों यथा हिनू नदी, कांके डैम, हटिया डैम, गेतलसूद डैम से अतिक्रमण हटाना होगा। कांके डैम में नाली का पानी अभी भी गिर रहा है। वहीं लगातार गंदगी डाले जाने और अतिक्रमण से हरमू नदी नाले के रूप में बदल चुकी है। कोर्ट ने कहा कि नगर विकास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाये, जो…
जॉर्जटाउन। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच से पहले बुधवार को गुयाना पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्पिनर अक्षर पटेल और अन्य खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से पहले गुयाना पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के एक समूह ने मेन इन ब्लू का स्वागत किया। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए गुयाना पहुंच गई है।” वर्तमान में, भारत चल रहे टी20…
रांची। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह ने अर्जुन मुंडा को मंत्रिमंडल में स्थान देने, कल्पना सोरेन के सामने आशा लकड़ा को जिम्मेदारी देने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बाबत पत्र लिखा है, ताकि इसका फायदा झारखंड में होने वाले विधानसभा में भाजपा को मिले। ज्योतिरीश्वर सिंह ने बताया कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है राज्य में भाजपा की सरकार बनाना। लोकसभा चुनाव में 81 विधानसभा क्षेत्र में 52 जगहों पर भाजपा को बढ़त मिली है। यह पार्टी के लिए उत्साह का विषय है,…
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने बुधवार को आपातकाल के विरोध में प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को ट्वीट करके प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा निर्मित भारत के संविधान पर कांग्रेस द्वारा किए गए इस कुठाराघात की हम निंदा करते हैं। नड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘तानाशाही बंद करो’ जैसा नारा लगाकर लोकसभा अध्यक्ष के वक्तव्य में विघ्न डालने का काम किया, उसे इस प्रस्ताव के…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आपातकाल और उसके बाद की गई ज्यादतियों की कड़ी निंदा करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष की सराहना की। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मुझे खुशी है कि माननीय अध्यक्ष ने आपातकाल की कड़ी निंदा की, उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया और यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उन सभी लोगों के सम्मान में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव था, जिन्होंने उस दौरान कष्ट झेले। उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था, लेकिन आज…
नई दिल्ली। स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए बुधवार को जारी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, “आईसीसी पुरुष टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में एक नया नंबर एक खिलाड़ी आ गया है, भारत के सूर्यकुमार यादव लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने के बाद दूसरे स्थान से खिसक गए हैं।” भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार दिसंबर 2023 से पुरुषों की टी20आई रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे। लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में हेड के प्रदर्शन ने उन्हें नंबर एक…