नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा 4 साल बाद ब्याज दरों में कटौती करने का इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर काफी जोरदार असर नजर रहा है। इस कटौती के बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सोना पहली बार 2,600 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करके 2603 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरोना प्रकोप के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पहली बार अमेरिकी लेबर मार्केट को सपोर्ट करने के इरादे से ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। यूएस फेड की 2 दिन…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) ने ज्यादातर अर्थशास्त्रियों के अनुमान से आगे बढ़ कर ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके वैश्विक अर्थव्यवस्था की हलचल को तेज कर दिया है। अमेरिका में मार्च 2020 के बाद ब्याज दरों में पहली बार हुई कटौती को लेकर अब विशेषज्ञ चिंता भी जाहिर कर रहे हैं। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में हुई कटौती भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए बूस्टर साबित हो सकती है। यूएस फेड द्वारा 50 बेसिस प्वाइंट की इस कटौती के साथ ही इंटरेस्ट रेट साइकिल में नरमी आने की उम्मीद…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख नजर आ रहा है। इस कमजोरी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 74,870 रुपये से लेकर 74,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 68,640 रुपये से लेकर 68,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। सोने की तरह चांदी के भाव में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। कीमत गिरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम के…
नई दिल्ली। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के फैसले का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने खरीदारी के सपोर्ट से और तेजी हासिल करते हुए मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये दोनों सूचकांक अपने ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान जोरदार तेजी दिखाने के बाद मुनाफा वसूली का शिकार होकर लाल निशान में बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का शिकार हो गए। एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान करने के बाद पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल आया, लेकिन थोड़ी देर बाद…
रांची। टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की बेल पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 9 अगस्त को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने आलमगीर आलम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेल के लिए हाइकोर्ट में गुहार लगायी है। बता दें कि आलमगीर आलम को इडी ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था। वहीं इडी इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है। इस केस…
नवादा। बिहार के नवादा में महादलित टोला में दलित दबंगों ने बुधवार की शाम को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों मैं आगजनी के मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।जिसकी पुष्टि नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने की है । डीएम आशुतोष वर्मा का कहना है की घटना के बाद पुलिस पहुंचकर सख्त कार्रवाई की है ।दंडाधिकारियों के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल को प्रभावित गांवों में तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी अनहोनी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके। उन्होंने अभी बताया कि इस…
रांची। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 19 और 20 सितंबर को रांची में प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसको लेकर राजधानी के कई इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। सदर एसडीओ ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से धारा 163 के तहत 19 सितंबर को सुबह 5 बजे से 20 सितंबर की रात 11 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक से राजेंद्र चौक, सुजाता चौक होते हुए होटल रेडिसन ब्लू की 200 मीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। साथ ही इन क्षेत्रों में और इसके ऊपर ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बलून पूर्णतः…
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर व कटड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कटड़ा में चुनावी सभा करने से पहले वो माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे। उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसमें 30 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित पुलिस…
कोलकाता। राज्य के स्वास्थ्य विभाग और जूनियर डॉक्टरों के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध का समाधान नहीं निकल सका। बुधवार रात एक बजे तक नवान्न में लंबी बैठक के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं दिखी। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी सभी मांगों पर केवल मौखिक सहमति दी गई है। अब तक लिखित में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। इससे वह निराश हैं। बैठक के बाद स्वास्थ्य भवन के बाहर पत्रकारों से डॉक्टर रुमेलिका कुमार ने कहा, “हमारी सभी मांगों पर मुख्य सचिव ने सहमति जताई है, लेकिन वह बैठक के कार्यवृत्त…
रांची। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सलियों के जरिये लगाए गए आईईडी विस्फोट में 209 कोबरा बटालियन के सीटी-जीडी सुगुमार आर घायल हो गए। पुलिस बल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के बाद जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया। इसके बाद जवान को राज अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टर के मुताबिक उसकी स्थिति स्थिर है। दाहिना पैर और चेहरे में चोट है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम कुलापुबुरू के आस-पास जंगली एवं पहाडी…
