लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1334 अवर अभियंताओं, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि वे लोग ही बुलडोजर चला सकते हैं जो पूरी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं, दिल के साफ हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियुक्ति पत्र देते समय युवाओं से उनका जनपद…
Author: shivam kumar
लखनऊ। हाइ कोर्ट डबल बेंच का आदेश आने के बाद से लगातार 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। यह सभी अभ्यर्थी लगातार एक के बाद एक मंत्री, नेता के आवसों का घेराव कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव किया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी जोरदार नारेबाजी करते हुए हाइ कोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिए जाने की मांग की। आंदोलन व धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि…
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2027 में जनता अखिलेश के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी। उन्होंने कहा कि बुलडोजर अपराधियों पर चला है लेकिन पेट में दर्द अखिलेश के क्यों होता है? बुलडोजर चलाने का सपना मुंगेरीलाल और शेखचिल्ली के सपने जैसा। अखिलेश यादव सपने में भी दुर्भावनापूर्ण बदले की बात सोचते हैं। राकेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि डीएनए का फुलफार्म बताना अखिलेश यादव की…
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल के राज्य संचालित अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। इस घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का यह आंदोलन पिछले तीन सप्ताह से चल रहा है, जिसके कारण अधिकतर राज्य संचालित मेडिकल सुविधाओं में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं। पिछले 26 दिनों से यह प्रदर्शन लगातार जारी है। एक जूनियर डॉक्टर ने कहा, “हमारी बहन को न्याय मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, हम नहीं रुकेंगे।” प्रदर्शनकारी डॉक्टरों…
कोलकाता। बंगाल में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कोलकाता में बुधवार सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहेंगे और दोपहर के बाद हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। तापमान के लिहाज से देखा जाए तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री…
पूर्वी चंपारण। मोतिहारी शहर स्थित छतौनी बस स्टैंड से मंगलवार को पटना से आयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्थानीय छतौनी थाना पुलिस के सहयोग से 3 किलो 900ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोड़ासहन के माईस्थान वार्ड 4 निवासी बृजकिशोर के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह चरस की खेप लेकर दुसरे प्रदेश जाने वाला था। हालांकि इसकी गुप्त सूचना मिलने परनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।एनसीबी की टीम ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तस्कर को अपने साथ ले गयी। छापेमारी में…
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे पर आएंगे। जहां वे टाटनगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नयी रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत देश के 5 वंदे एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। हाल ही में हुई कैबिनेट द्वारा पारित चाकुलिया-बड़ामारा नयी रेल लाइन के अलावा तीसरी लाइन की लंबित परियोजनाओं को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलव मंत्रालय की टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए…
-अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी -जांच एजेंसी संदिग्ध 35 अन्य लाेगाें से भी कर रही पूछताछ नारायणपुर/रायपुर। माओवादियों के 20 मार्च 23 को बंद के मामले काे लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।इन लाेगाें पर माओवादी संगठन को रसद सप्लाई करने व अन्य कामाें में सहयाेग करने का आराेप है। इस मामले में जांच एजेंसी 35 अन्य माओवादियों से भी पूछताछ कर रही है। जांच में ओरछा में लम्बे समय से धरने पर बैठे…
बंदर सेरी बेगवान (ब्रुनेई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ब्रुनेई का दौरा पूराकर सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर में राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग, गोह चोक टोंग से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा कल (मंगलवार) शुरू हुई। यात्रा के पहले चरण में वो कल ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान पहुंचे। आज सिंगापुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलिकायह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक…
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आंतरिक मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति ने मंगलवार को ‘शांतिपूर्ण सभा और सार्वजनिक व्यवस्था विधेयक 2024’ को मंजूरी प्रदान कर दी। यह विधेयक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और सभा आयोजित करने पर देश में पहला कानून बनाने में मदद करेगा। अध्यक्ष सीनेटर फैसल सलीम रहमान और पीटीआई से संबंधित सीनेटर सैफुल्लाह अब्रो ने इसका विरोध किया। द डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, विधेयक को सीनेटर सलीम मांडवीवाला, समीना मुमताज जहरी, इरफानुल हक सिद्दीकी, सैयद फैसल अली सब्ज़वारी और उमर फारूक ने पेश किया। प्रस्तावकों ने कहा है कि विधेयक का उद्देश्य इस्लामाबाद क्षेत्र में शांतिपूर्ण सभाओं…
ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के पूर्व सांसद हाजी मोहम्मद सलीम को आज सुबह ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एमडी अख्तरुज्जमां की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आइडियल कॉलेज के छात्र खालिद हसन सैफुल्लाह की हत्या के आरोप में पुलिस ने उन्हें सोमवार तड़के राजधानी के बंगशाल इलाके से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एमडी अख्तरुज्जमां की अदालत में पेशकर 10 दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस रिमांड के दौरान हाजी बीमार पड़…
