रांची। राज्यभर के जिला अदालतों में 1 जुलाई से सुनवाई का समय बदल जायेगा। फिलहाल झारखंड की निचली अदालतों में मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई हो रही है, लेकिन यह व्यवस्था 1 जुलाई से बदल जायेगी। रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में 1 अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो रही थी। अब हाइकोर्ट ने पत्र जारी कर डे कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना जारी कर दी है। डे कोर्ट में अदालत के कामकाज का समय सुबह 10.30 से लेकर शाम के 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Author: shivam kumar
रांची। साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी पर फेरी के लिए निकाले गये टेंडर को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। हाइकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई। दरअसल, साहिबगंज अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के गवाह अंकुश राजहंस यादव ने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि साहिबगंज जिला प्रशासन खनन माफिया के सिंडिकेट…
-कृषि-बागवानी आधारित वाटिका निर्माण के लिए कार्यशाला रांची। कृषि एवं बागवानी आधारित आदर्श पोषण वाटिका निर्माण के लिए बुधवार से झारखंड शैक्षिक अनुसंधान- प्रशिक्षण परिषद में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। इसमें सभी जिलों के इको क्लब से दो नोडल शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रभाग प्रभारी बादल राज ने कहा कि राज्य में कुपोषण एक बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए मध्याह्न भोजन में पोषक तत्वों से युक्त फल-सब्जियों को शामिल करना अनिवार्य है। सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जायेगा। पोषण वाटिकाएं पूर्ण रूप से जैविक तरीके से लगायी जायेंगी। पोषण वाटिका में जिन…
रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त जीओसी 23 इंफेंट्री डिवीजन ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज शर्मा मौजूद थे।
रांची। बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन कब्जा मामले में आरोपी विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर पीएमएलए कोर्ट में अब सुनवाई 8 जुलाई को होगी। विनोद सिंह ने रांची पीएमएलए की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया है, जब इडी से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल में हेमंत सोरेन के साथ व्हाट्सएप चैट में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में सिफारिश की लिस्ट और बड़गाई की विवादित जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने के संबंध में डिजाइन मिला था। इडी ने इस मामले में अभियोजन शिकायत दायर की थी,…
रांची। बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले के आरोपित मोहम्मद इरशाद ने बुधवार को पीएमएलए कोर्ट में जमानत की गुहार लगायी। इरशाद की ओर से पीएमएलए की विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की गयी है। इस याचिका पर अदालत में पांच जुलाई को सुनवाई होगी। बता दें कि 16 अप्रैल को जमीन कारोबारी मोहम्मद इरशाद, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और जेएमएम नेता अंतू तिर्की को इडी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 15 अप्रैल को इडी ने जेएमएम नेता अंतू तिर्की सहित कई जमीन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की…
-पेयजल स्वच्छता सचिव और नगर आयुक्त को सशरीर उपस्थित हों -हरमू नदी अब नाले के रूप में तब्दील: हाइकोर्ट -सरकार इसकी देखभाल ढंग से नहीं करती रांची। झारखंड हाइकोर्ट में रांची में जलस्रोतों के संरक्षण और रांची के तीन डेमो की साफ सफाई, उसे अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव और नगर आयुक्त को गुरुवार को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग में शामिल रहने वाले रांची नगर निगम के प्रतिनिधि के रूप में शामिल तीन…
रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर बुधवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी को बधाई दी। चंपाई ने एक्स पर लिखा कि युवा भारत की सशक्त आवाज, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कल्पना सोरेन ने अपने पति और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल पर लिखा कि साल के इस खास दिन पर राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। एक प्रगतिशील नेतृत्वकर्ता के रूप में वे हमेशा एकता, सहिष्णुता और विविधता में एकजुटता को बढ़ावा देने की राह पर चले हैं। उनकी सेवा…
-पुलिस की तत्परता से विफल हो गयी साजिश रांची। झारखंड में पिछले 48 घंटे के दौरान तीन जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश हुई। हालांकि पुलिस की तत्परता से माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया गया। जिन जिलों में यह साजिश हुई, उसमें बोकारो, पलामू और पाकुड़ जिला शामिल है। इन जिलों में अलग-अलग कारणों से दो गुट आमने-सामने हो गये। साथ ही पत्थरबाजी और बमबाजी तक की घटनाएं हुईं। 18 जून 2024-पलामू जिला के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा बहेरा में गौशाला में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिला। वहीं दूसरी तरफ नौडीहा मस्जिद…
रांची। जेपीएससी 11वीं की प्रारंभिक परीक्षा में जेपीएससी द्वारा अभ्यर्थी के ओएमआर शीट रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने प्रार्थी को राहत नहीं देते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी। मामले में कोर्ट ने पूर्व में प्रार्थी मयंक कुमार सिंह के लिए पीटी परीक्षा में एक सीट सुरक्षित रखने का आदेश जेपीएससी को दिया था। जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल, प्रिंस कुमार ने पैरवी की। दरअसल, पीटी की परीक्षा के दौरान प्रार्थी ने अपने रोल नंबर भरने वाले गोल स्थान में एक अंक भरने में गलती कर दी थी, जिसे…
रांची। झारखंड कैडर के 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी आशीष बत्रा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि दो साल और बढ़ गयी है। आशीष बत्रा सितंबर 2019 में पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि सितंबर 2024 में समाप्त हो रही थी। इससे पहले आइपीएस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया। आशीष बत्रा राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आइजी के पद पर कार्यरत हैं।