टोक्यो। जापान में शनिवार रात होन्शू के पूर्वी तट पर 6 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, होन्शू के पूर्वी तट के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से करीब 50 किलोमीटर गहराई में था। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या सुनामी की चेतावनी नहीं है। उल्लेखनीय है कि जापान अत्यंत सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में है। इसके द्वीपों में अक्सर भूकंप आते हैं। यहां कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं, जो सुनामी का कारण बनते हैं।
Author: shivam kumar
‘सुमन दीदी’ प्रसूताओं को जाल में फंसा कर बेचती है नवजातों को राजधानी रांची के साथ छत्तीसगढ़-ओड़िशा तक फैला है नेटवर्क आफताब अंजुम गुमला / रायडीह। यदि किसी नि:संतान दंपति को बच्चा चाहिए, तो उन्हें अब किसी आइवीएफ क्लीनिक में जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अब गुमला के रायडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीटीटी सुमन कुजूर उर्फ सुमन दीदी से संपर्क करना चाहिए। वह तत्काल कुछ लाख रुपये में नवजात उपलब्ध करा सकती है। सीएचसी में तैनात इस महिला स्वास्थ्य कर्मी के रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब दो नवजातों का सौदा किये जाने की जानकारी सामने आयी।…
यरूशलेम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सभी बंधक (जीवित और मृत दोनों) वापस लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि इजराइल “एक बहुत बड़ी उपलब्धि के कगार पर” है, हालांकि समझौता अभी अंतिम नहीं हुआ है और इस दिशा में कड़ी मेहनत जारी है। नेटन्याहू ने कहा, “ईश्वर की कृपा से आने वाले दिनों में, सुक्कोत त्योहार के दौरान, हम सभी बंधकों की वापसी की घोषणा कर सकेंगे, जबकि इजराइली सेना (आईडीएफ) अब भी गाजा में तैनात रहेगी।” प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक…
नई दिल्ली। लगातार दो सप्ताह तक प्राइमरी मार्केट में बड़ी संख्या में नए आईपीओ की लॉन्चिंग होने के बाद सोमवार 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट की हलचल तुलनात्मक रूप से कम रहने वाली है। इस सप्ताह पांच नए आईपीओ लांच होने वाले हैं। इनमें से चार आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि एक आईपीओ एसएमई सेगमेंट का है। इसके अलावा सब्सक्रिप्शन के लिए पहले से ओपन हुए तीन आईपीओ में भी सोमवार तक और एक आईपीओ में मंगलवार बोली लगाई जा सकेगी। इस सप्ताह होने वाली लिस्टिंग की बात करें तो 24…
अररिया। अररिया में तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ शनिवार शाम से रातभर मूसलाधार बारिश हुई।जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया। अररिया जिला में सड़क पर पानी का जमाव हो गया।सबसे खराब हालत फारबिसगंज शहर में मुख्य बाजार सदर रोड का रहा,जो पूरे पानी में डूब गया।जिसके कारण आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज हवा के कारण फोरलेन सड़क एनएच 27 और फारबिसगंज कुरसेला स्टेट हाइवे में कई स्थानों पेड़ गिर जाने के कारण यातायात पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। गुजरात के पोरबन्दर से आसाम के सिलचर तक जाने वाली एनएच 27 फोरलेन सड़क पर ढोलबज्जा…
कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप छड़ लदा एक ट्रैकर पलट गया। शनिवार रात की इस घटना में ट्रेलर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान , (बिहार) के समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर निवासी राकेश महतो (30, पिता बुघन महतो) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर बोकारो से छड़ लोड कर पटना जा रहा था। इसी बीच रात के करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप तीखे मोड़ के पास ट्रेलर अनियंत्रित हो गई। ट्रेलर का संतुलन बिगड़…
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर और कपाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधी साजिद साततल्ला मैदान, डांगोडीह में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद बिनहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साततल्ला मैदान में छापेमारी की और आरोपित को…
4 घंटे से शव रख कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, जाम है एनएच-33 रामगढ़। रांची- पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे के बाद भाग रहे हाइवा चालक ने एक क्रेटा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह गाड़ी सड़क पर ही खड़ी हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया है। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे…
काठमांडू। नेपाल के पूर्वी क्षेत्र के जिले में शनिवार रात भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुख्य जिला अधिकारी सुनीता नेपाल के अनुसार, इलाम नगरपालिका और मैजोगमाई सहित विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से दो घर दबे हुए थे। लापता लोगों की तलाश और घायलों की सहायता के लिए चल रहा अभियान फिलहाल जारी है। बचाव अभियान रविवार सुबह शुरू हुआ लेकिन चुनौतीपूर्ण इलाके और लगातार हो रही बारिश ने प्रयासों को बाधित किया है। इटहरी से मंगसेबुंग में बचाव कार्यों में सहायता करने के लिए एक हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया…
पलामू। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में फंदे पर लटका नवविवाहित का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया। शव की पहचान पुनीता देवी, पति राकेश कुमार के रूप में हुई है। उसकी शादी 13 महीने पहले हुई थी। रविवार एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया। एमएमसीएच में महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज नहीं मिलने पर हत्या कर फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। चाचा संतु मेहता के अनुसार शादी के समय चार लाख रुपये…
काठमांडू। लगातार बारिश ने नेपाल की आठ प्रमुख नदियों को खतरे के स्तर से ऊपर धकेल दिया है। बागमती, कोशी, अरुण, तामोर, कोशी, बुधिखोला (सुनसरी) और बीरिंग खोला (झापा) नदियों में जल स्तर खतरे की सीमा को पार कर गया है। बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग के प्रमुख बिनोद पराजुली ने कहा कि अतिरिक्त 12 नदी स्टेशनों ने अलर्ट मार्क से ऊपर जल स्तर की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि कोशी प्रांत में नदी का स्तर अभी भी बढ़ रहा है, जबकि बागमती और मधेश प्रांत के कुछ हिस्सों में या तो स्थिर है या धीरे-धीरे कम हो रहा है। विभाग…