पलामू। पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र वाले इलाकों में कोहराम मचा रहे गजराजों के झुंड ने शनिवार की रात एक महिला को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान भंडरिया के कोरहटी निवासी भगमनिया कोरइन(65 ) के रूप में की गयी। सूचना के बाद रविवार को वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। ग्रामीण बताते हैं कि भंडरिया बाजार से लौटने के बाद उक्त महिला देर रात तक घर नही पहुंची, जंगल किनारे अपने रिश्तेदार के यहां चली गयी। इसी बीच घर जाने के…
Author: shivam kumar
विशेष आक्रामकता दिखाते-दिखाते कहीं किसी लपेटे में आ गये, तो विधायकी भी जायेगी और जनता की उम्मीदों पर पानी भी फिरेगा अच्छे-खासे राजनीतिक करियर को उलझाने का काम कर रहे जयराम महतो जनता की आवाज हैं, उसे जनता के लिए ही बचा कर रखें, सही जगह आक्रामकता दिखायें नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। झारखंड विधानसभा के पहली बार सदस्य बने जयराम महतो एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं। तीन दिन पहले उन्होंने सीसीएल के एक आवास को लेकर जो कुछ किया, उससे यह बात साफ हो गयी है कि पावर ने…
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लियोन 41 रन और स्कॉट बोलैंड और 10 बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए अब तक 55 रन की साझेदारी कर ली है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। इससे पहली पारी के…
श्रीनगर। घने कोहरा और कम दृश्यता के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रविवार दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट जाने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेन सेवाएं और यातायात रविवार से फिर शुरू हो गई है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घना कोहरा के चलते दृश्यता कम हो गई और कुछ आने वाली उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि दिल्ली से आने वाली केवल एक उड़ान ही आज सुबह…
गुना। मध्य प्रदेश में बोरवेल के खुले गड्ढे ने एक और बच्चे की जान ले ली। यहां गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम को बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरे 10 वर्षीय बालक की जान नहीं बच पाई। बच्चा करीब 39 फीट की गहराई में फंसा था। जिला प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उसे बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने इसकी…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के आखिरी ‘मन की बात कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत को मिली दो बड़ी उपलब्धियों की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, इन दो उपलब्धियों ने न सिर्फ दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है, साथ ही देशवासियों को गौरवान्वित भी महसूस कराया है। पहली उपलब्धि मलेरिया से लड़ाई से संबंधित है, जो आजादी के समय से ये हमारे लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती रही है जिसके रोकथाम और इससे होने वाली मौतों में काफी कमी आई है। दूसरी उपलब्धि कैंसर के खिलाफ जंग को लेकर है। पहले की तुलना में अब भारत…
रांची। झारखंड के गिरिडीह से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सरिया में कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शनिवार की है, जब सरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। घटना का आरोपी एक नाबालिग ट्रैक्टर चालक है, जिसे पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कैसे दिया वारदात को अंजाम घटना के…
लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के जरिये चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,सहसचिव संजय चौधरी,राजीव यादव ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
बागपत। लोगों के घरों तक मुफ्त बिजली को लेकर जिलाधिकारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की है। पीएम सूर्य योजना से इस अभियान को परवान चढाया जाएगा। जिसको लेकर बागपत जिले में 19 हजार लोगों ने आवेदन किया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान कहा है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर को रोशन करने के साथ-साथ लोगों के कंधों से आर्थिक बोझ कम करना भी है। योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। दो किलोवाट…
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार की इच्छा के अनुरूप ही उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए। मायावती ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह के परिवार की दिली इच्छा के अनुरूप ही उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में उनके परिवार एवं सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के सम्मान में एक स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का निर्णय लिया। केंद्र…
नवादा। जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी के प्रयास को विफल किया गया। यह कार्रवाई रजौली समेकित चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। ट्रक संख्या: JH09M1878) की तलाशी के दौरान मकई और भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब के कार्टून पाए गए। तलाशी प्रक्रिया के दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। 3481.2 लीटर शराब बरामद…
