नेतरहाट। झारखंड के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में शुमार नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया है। पलामू प्रमंडल की एसीबी की टीम ने गुरुवार की सुबह स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रोशन कुमार बख्शी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। एटीसीबी की टीम रोशन कुमार बख्शी को अपने साथ लेकर पलामू लेकर चली गयी। जहां उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। सप्लायर से बिल निकासी के लिए मांगी थी घूस नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने सप्लायर से बिल निकासी के लिए 50 हजार की घूस मांगी…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के मातृका ऑडिटोरियम एसएमवीडीयू परिसर में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति माता वैष्णो देवी मंदिर और भैरों बाबा मंदिर भी जाएंगे।
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की लपटों से कुर्स्क झुलस रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि रूस के दक्षिण-पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र के एलजीओवी शहर पर यूक्रेनी हमले में कम से कम चार लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। द मॉस्को टाइम्स समाचार पत्र के अनुसार, कुर्स्क क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशेटिन ने टेलीग्राम पर लिखा, ”प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार यूक्रेनी सशस्त्र बलों की एलजीओवी में की गई बर्बर गोलाबारी में तीन लोगों की जान चली गई। एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।” खिनशेटिन ने कहा कि पांच लोगों…
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दूतों के आज अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) में अपने नेता इमरान खान से मिलने की उम्मीद है। पीटीआई संस्थापक और मुल्क के अपदस्थ प्रधानमंत्री खान इस जेल में लंबे समय से बंद हैं। सरकार ने उनके दूतों से गतिरोध खत्म करने पर लंबी चर्चा की है। डॉन समाचार पत्र के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मांग है कि टकराव खत्म करने के लिए सबसे पहले पीटीआई के लोगों और समर्थकों की रिहाई के साथ न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि दोनों प्रमुख मांगों को अगर मान लिया जाता…
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज तड़के बांग्लादेश सचिवालय की बिल्डिंग नंबर-7 में आग बुझाने के दौरान हुए हादसे में एक अग्निशमन कर्मचारी की जान चली गई है। इस बिल्डिंग में रात करीब 1ः52 बजे आग लग गई थी। आग बुझाने में करीब लगभग छह घंटे का वक्त लगा। ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र ने अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि अग्निशमन कर्मियों ने सुबह 8:05 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा कर्मी दो मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी…
– लिस्टिंग होते ही पहले लोअर सर्किट पर और फिर अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर नई दिल्ली। फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और कॉमर्शियल्स को वीएफएक्स सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई। लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर में गिरावट आ गई और ये लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने दोबारा जोर लगाया, जिससे इस शेयर में तेजी का रुख बन गया। आईपीओ के तहत कंपनी ने 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज तेजी का रुख नजर आ रहा है। सोने के भाव में तेजी आने की वजह से देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 77,600 रुपये से लेकर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 71,150 रुपये से लेकर 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी की कीमत में भी आज मामूली तेजी आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली…
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार तेजी दिखाई, लेकिन पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इनमें गिरावट आ गई। सुबह 10 बजे तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दस बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज…
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,040.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक…
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संस्थापक और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को आज यहां एक स्थानीय अदालत ने बड़ी राहत प्रदान की। अदालत ने उन्हें 26 नवंबर के विरोध प्रदर्शन के संबंधित मामलों में अंतरिम जमानत दे दी। एआरवाई न्यूज चैनल की खबर में यह जानकारी दी गई। एआरवाई के अनुसार, बुशरा बीबी अपने खिलाफ तारनोल पुलिस स्टेशन में दर्ज चार और रमना पुलिस स्टेशन में दर्ज तीन मामलों में अंतरिम जमानत के लिए अपने वकीलों के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश हुईं। न्यायालय ने प्रत्यके मामले में 50 हजार रुपये के जमानती मुचलके पर…
रांची। राजधानी रांची में देर रात करीब ढाई बजे दो वाहनों की जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह टक्कर अरगोड़ा-कटहलमोड़ रोड में दीपाटोली के पास हुई है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर मारी है। स्कॉर्पियो में 2 लोग सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त किया और वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।
