कोलकाता। बांग्लादेश की जेल में बंद इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय प्रभु के वकील रवींद्र घोष को कोलकाता इस्कॉन ने अपना समर्थन दिया है। कोलकाता इस्कॉन के वाइस प्रेसिडेंट राधारमण दास ने गुरुवार को रवींद्र घोष से उनके घर पर मुलाकात की और उनके संघर्ष की सराहना की। इस दौरान रवींद्र घोष ने बताया कि वह स्वस्थ रहे तो 2 जनवरी को बांग्लादेश की अदालत में उपस्थित रहेंगे, जहां चिन्मय प्रभु का मामला चल रहा है। रवींद्र घोष, जो इन दिनों इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में हैं, चिन्मय प्रभु के लिए अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है…
Author: shivam kumar
पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में अगले सोमवार यानी 30 दिसंबर को संदेशखाली का दौरा करेंगी। गुरुवार को नबान्न विधानसभा भवन से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 30 दिसंबर को संदेशखाली का दौरा करेंगी। उस दिन दोपहर एक बजे ममता एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी और जरूरतमंदों को कपड़े बांटेंगी। उस दिन वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगी। इसके परिणामस्वरूप संदेशखाली के करीब 20 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा। अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा कि…
सिलीगुड़ी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शताब्दी वर्ष में गुरुवार को सिलीगुड़ी में एक भव्य रैली निकाली। भाकपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी की तरफ से इस दिन सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से एक रैली निकाली गई। भाकपा के कार्यकर्ता और समर्थकों ने हाथों में गुब्बारे और पार्टी के झंडे लेकर शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। भाकपा दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव अनिमेष बनर्जी ने कहा कि आज उनके लिए गौरव का दिन है। पार्टी का शताब्दी वर्ष पर सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गई है। रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य…
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लेफ्टिनेंट जनरल वाईएस अहलावत, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, जीओसी- 17 कोर और मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, वीएसएम और जीओसी-23 इन्फैंट्री डिवीजन ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 200 जिलों के 46,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 50 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से गुरुवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक स्वामित्व योजना को प्रधानमंत्री द्वारा नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसे क्षेत्रों में घरों के मालिक परिवारों को ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के दृष्टिकोण के साथ शुरू…
सियोल। दक्षिण कोरिया में अब विपक्ष ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया (डीपीके) ने हान पर संवैधानिक न्यायालय में खाली तीन जजों के पदों पर नियुक्ति पर आनाकानी का आरोप लगाया है। साथ ही महाभियोग का सामना करने के लिए चेताया है। दक्षिण कोरिया के दो प्रमुख समाचार पत्रों द कोरिया टाइम्स और द कोरिया हेराल्ड ने अपनी खबर में इस विवाद पर विस्तार से चर्चा की है। दरअसल कार्यवाहक राष्ट्रपति हान ने कहा है कि वह तब तक संवैधानिक न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं करेंगे जब तक…
रांची। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाने की संभावना से साफ इंकार कर दिया है। इस मसले पर कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है। केंद्र खुद विमान के इंधन( एविएशन टरबाइन ईंधन) पर टैक्स वसूलना चाहती है। राजस्थान में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में झारखंड सरकार ने इसका विरोध भी किया। उन्होंने कहा कि झारखंड को जीएसटी से कंप्सेशन भी नहीं मिल पा रहा है। हवाई जहाज के इंधन से मिलने वाला वैट राज्य का राजस्व बढ़ाने का एक स्त्रोत भी है। इस नुकसान झारखंड को मंजूर नहीं है।
बेरमो। बीते दो-तीन सालों में जयराम महतो आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। विधायक बनने से पहले वो भीड़ जुटाने, अपनी बातों को बेबाकी से रखने और तर्क संगत बात करने के लिए चर्चा में रहते थे। लेकिन अब बीते कुछ दिनों से वो चीखने-चिल्लाने और हंगामे के लिए चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मी पर वो चीखते-चिल्लाते दिखे थे। बुधवार की रात से एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में जयराम अपने समर्थकों के साथ सीसीएल के आवास के लिए पुलिस-प्रशासन पर चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। मांगा था डी टाइप क्वार्टर,…
रांची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में सेस लगाकर दो से तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खजाना भरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लें। क्योंकि, इससे रोजमर्रा की चीजों में…
भुनेश्वर। विदाई से पहले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आदिवासी समुदाय के एक हजार बच्चों को राजभवन घुमाया और दिखाया। रघुवर दास ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, गुरुवार को केआइआइटी और केआइएसएस के लगभग 1000 बच्चों ने राजभवन का दौरा किया। ये सभी बच्चे झारखंड के आदिवासी समुदाय के हैं। मैंने इन बच्चों से राजभवन दिखाने का वादा किया था, इसी क्रम में ये राजभवन के भ्रमण पर आये।आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है रघुवर दास ने बच्चों से कहा कि आगे बढ़ने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है। आप अपना लक्ष्य…
रांची। मोमेंटम झारखंड मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज कराने वाले सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से गुरुवार को एसीबी से पूछा है कि अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है? दरअसल, पंकज कुमार यादव ने नौ जनवरी, 2020 को जनसभा नामक संस्था के बैनर तले मोमेंटम झारखंड के आयोजन में हुए 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजबाला वर्मा, सुनील वर्णमाल, के. रवि कुमार और अजय कुमार सहित अन्य लोगों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। पंकज का आरोप था…
