गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बलीडीह गांव में नहाने के दौरान एक युवक तालाब में डूबने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक को तालाब से निकालने की कोशिश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला है तालाब में डूबे युवक का नाम मोहित राणा बताया जा रहा है। मोहित सुभाष राणा का पुत्र है और कोडरमा जिले का रहने वाला है । इन दिनों वह अपने मामा के घर बलीडीह आया हुआ था । मंगलवार शाम में गांव के तालाब में नहाने गया था । घटना के बाद काफी संख्या में…
Author: shivam kumar
खूंटी। जनसंघ काल के वयोवृद्ध भाजपा नेता और पद्मभूषण कड़िया मुंडा के निकटतम सहयोगी मुनीनाथ मिश्रा( 82) का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से बीमार थे। रात को लगभग एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुनीनाथ मिश्रा बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष भी थे। मुनीनाथ मिश्रा लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुुंडा के राजनीतिज्ञ सलाहकार के रूप में जाने जाते थे। कुछ महीनों पूर्व उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के बाद वे खूंटी आ गये थे, लेकिन घर पर ही रहते थे। मुनीनाथ मिश्रा के निधन…
– दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के सामने निकाला मार्च, साधु-संत भी हुए शामिल – लखनऊ में संघ के अ.भा. संपर्क प्रमुख रामलाल बोले- हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे देश में आक्रोश है। इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल और असम समेत देशभर में प्रदर्शन किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बांग्लादेश हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, अधिवक्ता परिषद, अखिल भारतीय संत…
काठमांडू। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के निमंत्रण पर नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी अशोक सिग्देल मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। जनरल सिग्देल चार दिनों के भ्रमण पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमें देहरादून के भारतीय रक्षा अकादमी में भी एक कार्यक्रम होना है। नेपाल के सैन्य प्रवक्ता के अनुसार नेपाली सेना के प्रमुख जनरल सिग्देल के साथ 9 सदस्यीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचा है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 11 दिसंबर को जनरल सिग्देल को भारतीय थल सेनाध्यक्ष की मानद पदवी से अलंकृत करेंगीं। नेपाल और भारत के बीच पिछले सात दशकों से चली…
काठमांडू। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बेल्ट एंड रोड सहयोग के लिए फ्रेमवर्क का दस्तावेज जारी किया है, जिस पर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की आधिकारिक चीन यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। कल ही अमेरिका के सहायक मंत्री डोनाल्ड लू ने नेपाल-चीन के बीच हुए समझौते को सार्वजनिक करने की मांग की थी। दोनों देशों के विदेश सचिवों ने 4 दिसंबर को बीजिंग में बीआरआई के फ्रेमवर्क दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया था। चीन ने नेपाल द्वारा भेजे गए मसौदे से अनुदान शब्द हटाने के बाद 3 दिसंबर को ढांचे पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया। नेपाल ने…
कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले में अल्पसंख्यक तुष्टिकरण और घुसपैठ का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत घोजाडांगा सीमा पर एक विरोध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने इस राज्य का चेहरा बदल दिया है। माकपा ने जो शुरू किया आपने उसे पूरा कर दिया है। एक करोड़ रोहिंग्याओं को राज्य में प्रवेश दिया है। आपके एक मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी तो एक कदम आगे हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस इसे सही कर रहे…
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को राज्य के दो जिलों में तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार सुबह दक्षिण 24 परगना के भांगड़ ब्लॉक एक और पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर में छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इडी के छह अधिकारियों की टीम ने सुबह करीब 10 बजे भांगड़ के चक बराली इलाके में एक साइबर कैफे पर छापा मारा। वहां केंद्रीय बल भी मौजूद रहे। कैफे को बाहर से केंद्रीय बलों ने घेर लिया और इडी के अधिकारी अंदर घुसे और तलाशी लेने लगे। हालांकि, इडी के इस सर्च ऑपरेशन की सही वजह…
भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के कदवा थानान्तर्गत लग्जरी बस से कुल 1829.88 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ 02 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को नवगछिया एसपी कार्यालय से दी गई। नवगछिया एसपी के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलायी जा रहे अभियान के क्रम में कदवा थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी बस में काफी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष कदवा के नेतृत्व में एसएच-58 नवगछिया-चौसा मुख्य सड़क पर सघन वाहन जॉच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में…
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग उन्हें केवल शारीरिक रूप से बीमार समझते थे लेकिन वे मानसिक रूप से भी बीमार हैं और उन्हें मानसिक आरोग्य अस्पताल, कोईलवर में इलाज करना चाहिए। महिला-विरोधी लालू प्रसाद ने कभी महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया। सम्राट चौधरी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और हाल के विधानसभा उपचुनाव में राजद की करारी हार से लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद…
सहरसा। शहर के बेंगहा स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण मे मंगलवार को बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री शंकर प्रसाद टेकरीवाल का 95 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया।इस जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बेंगहा के पूर्व पार्षद सबुरी साह एवं संचालन सुशील साह ने किया। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने स्वः टेकरीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय टेकरीवाल का सामाजिक जीवन जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर कोशी प्रमंडल के विकास के लिए रहा है।उनका सामाजिक व राजनितिक जीवन कभी कलंकित नहीं हुआ।राजद की सरकार में वित्तमंत्री होते हुए भी काजल की कोठली…
अररिया। अररिया में मंगलवार को रफ्तार का कहर रहा, जहां अररिया बहादुरगंज फोरलेन सड़क मार्ग में अजमतपुर के पास एक तेज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बैरगाछी थाना पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीलेकिन स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के मदद से आक्रोशितों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर…
