मुंबई/नई दिल्ली। एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 37 करोड़ रुपये जुटाने की है। सेबी के पास जमा दस्तावेज के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 185 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। 1.08 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी। इसके साथ ही ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर साकेत चंद्र सिंह प्रताप सिंह ढंडोरिया और संदीप सुधाकर असोलकर सहित…
Author: shivam kumar
नवादा। राष्ट्रीय भारतीय समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे हैं आक्रमण के विरुद्ध नवादा में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया ।जिसमें सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे। जुलूस नवादा स्टेशन मैदान से इंदिरा गांधी चौक ,अस्पताल रोड ,गोला रोड, मेन रोड, विजय बाजार, होते भगत सिंह चौक से सीधे नवादा समाहरणालय के पास धरना में परिवर्तन हुआ ।जिसमें समाज के विभिन्न संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ ,विद्या भारती, आदि दर्जनों संगठनों ने शामिल होकर बांग्लादेश में हिंदुओं…
भागलपुर। जिले के अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को जिला अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार की अध्यक्षता में नाथनगर और जगदीशपुर प्रखंड के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जमीन विवाद से जुड़े मामलों के साथ-साथ एक्साइज एक्ट के मामले की समीक्षा की गई। आज चार मामलों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शनिवार को थाने में अंचल पदाधिकारी और थाना प्रभारी के द्वारा जनता दरबार में आने वाले मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पोर्टल पर भी अपलोड करें। वहीं शराब को लेकर भी…
किशनगंज। बिहार बंगाल के रामपुर चेकपोस्ट के पास बुधवार को बंगाल पुलिस ने सीमा को सील कर दिया है। मामला बंगाल राज्य से अन्य राज्यों में प्याज और आलू खरीद बिक्री को लेकर हैं। वहीं रामपुर चेकपोस्ट के समीप इस्लामपुर एसडीपीओ के साथ पुलिस बल सीमा में मौजूद है। पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार दूसरे राज्यों को आलू बेचने पर प्रतिबंध नहीं हटाती है तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में स्थानीय बाजारों में कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास में पड़ोसी राज्यों को आलू बेचने…
कटिहार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कटिहार जिले में अपनी संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत, पार्टी बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर रही है, जिससे वह अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत संबंध बना सके। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा है कि यह अभियान पार्टी को धारदार बनाने और संगठन को मजबूत करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा कटिहार जिले के सातों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अभियान…
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दाखिल व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट से संबंधित याचिका एमपी-एमएलए कोर्ट से खारिज किये जाने के मामले की सुनवाई बुधवार को हाइकोर्ट में हुई। मामले में कोर्ट ने 16 दिसंबर तक समन अवहेलना मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट प्रदान की है। मामले की सुनवाई हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच में हुई। अदालत ने मामले में इडी से जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को रद्द…
रांची। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने शहर की विधि व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर डीसी से जानकारी ली। राजभवन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। मुलाकात के बाद रांची डीसी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। रांची डीसी ने लिखा कि आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस बार डबल रफ्तार से दौड़ेगी झारखंड के विकास की गाड़ी झारखंड का उत्कृष्ट मॉडल सामने लाने का होगा सरकार का विजन सीएम ने दे दिया निर्देश अधिकारी लग जायें काम पर राकेश सिंह जबसे झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आया है, देश भर की नजरें हेमंत सोरेन पर है। आज समूचा राजनीतिक खेमा उनके राजनीतिक सूझबूझ का कायल है। जिस तरीके से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो गठबंधन ने चुनाव लड़ा, विरोधी भी दबी जुबान से हेमंत की रणनीति के बारे में सराहना कर रहे हैं। हेमंत सोरेन इस बार और मजबूत होकर उभरे हैं। जनता का अपार…
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले साल की शुरुआत में अपने कैबिनेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार, यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी और अगले दो-तीन महीनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यह फेरबदल मुख्य रूप से उन विभागों पर केंद्रित होगा जो सीधे जनसेवाओं से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री का उद्देश्य 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इन विभागों की कार्यक्षमता में सुधार करना है। फेरबदल के तहत सबसे पहले उन महत्वपूर्ण विभागों को…
कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ इलाके में पुलिस ने बुधवार को एक छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान अब्दुल मोल्ला के रूप में हुई है। जिला पुलिस के बयान के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि हाल ही में घुटियारी शरीफ में किसी को मादक पदार्थों की एक खेप पहुंचाई गई है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बुधवार तड़के मोल्ला के घर पर छापेमारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी ऐसे समय पर की…
कोलकाता। सरकारी दबाव के कारण आलू व्यवसायियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी आलू के दाम कम नहीं हो रहे हैं। अभी भी ज्योति आलू 34 से 36 रुपये के बीच प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि चंद्रमुखी आलू 40 से 42 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। खुदरा आलू विक्रेताओं का दावा है कि उन्हें अभी भी आलू ऊंचे दाम पर खरीदना पड़ रहा है इसलिए वह ऊंचे दाम पर आलू बेच रहे हैं। हालांकि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। प्रगतिशील आलू व्यवसाय समिति के सचिव लालू मुख़र्जी ने कहा कि आम…
