रांची। झारखंड की राजनीति में फिर एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। मांडू से जीत हासिल किये निर्मल महतो से अपनी सीट आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस सीट से रिजाइन करेंगे। इस मसले पर सुदेश महतो से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि सुदेश महतो विधानसभा में आमजन के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं। उनके जैसा मुद्दा उठाने वाला कोई नेता नहीं है। बताते चलें कि निर्मल महतो ने कांग्रेस के जेपी पटेल को चुनाव में शिकस्त दी है।
Author: shivam kumar
बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन का सामाजिक अभियान रांची। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अपने आंदोलन को एक सामाजिक अभियान करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की रक्षा के लिए एक सशक्त पहल है। चंपाई सोरेन ने चिंता व्यक्त की कि पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में आदिवासी समाज आज अल्पसंख्यक बन चुका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर हम भूमिपुत्रों की जमीनों और वहां रहने वाली बहू-बेटियों…
रांची। हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी की है। झारखंड गठन के बाद पहली बार किसी गठबंधन की सत्ता में वापसी हुई है। सीएम हेमंत सोरेन अब नई सरकार के गठन की कवायद में जुट गए हैं। उनके संभावित मंत्रिमंडल की चर्चा शुरू हो गई है। इस बार विधायकों की संख्या अधिक है। कई नए क्षेत्रों से भी गठबंधन के प्रत्याशी जीत कर आएं हैं, इसलिए मंत्रियों के नाम के चयन में परेशानी भी होगी। क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातीय संतुलन का ख्याल भी रखना होगा। सरकार में शामिल चार मंत्री चुनाव हार गए हैं। इनकी जगह…
घाटाल (पश्चिम मेदिनीपुर)। मेले के आयोजन को लेकर रविवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गई। सूत्रों के अनुसार, घाटाल के सांसद देव अधिकारी के सामने ही उनके समर्थक पूर्व तृणमूल विधायक शंकर दलुई के समर्थकों से भिड़ गये। इस घटना में दोनों पक्षों के करीबन 15 लोग घायल हो गए। घाटाल में हर साल बच्चों का मेला आयोजित किया जाता है। इस बार इस मेले का 37वां साल है। पूर्व विधायक शंकर दलुई पिछले वर्ष मेला कमेटी के महासचिव थे। घाटाल के सांसद देव के समर्थक चाहते थे कि मेले का जिम्मा देव के हाथ में हो…
कोलकाता। शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को मां के निधन की वजह से मिले पैरोल की अवधि बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर तक अर्पिता मुखर्जी की पैरोल की समाप्ति थी। इस बीच उसने अपनी मानसिक स्थिति का हवाला देकर अलीपुर महिला सुधार गृह से पैरोल अवधि बढ़ाने की अपील की। जेल विभाग के आईजी ने अर्पिता की पैरोल अवधि 24 घंटे बढ़ा दी है। इसलिए वह सोमवार दोपहर को जेल लौटेंगी। नियमानुसार, अपरिहार्य कारणों से आईजी जेल किसी कैदी को पांच दिन की पैरोल दे सकते हैं। शिक्षा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जेल…
कोलकाता। आर.जी. कर की घटना से सीख लेते हुए कोलकाता पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। असामान्य मौतों के पोस्टमार्टम के लिए अब चालान अनिवार्य कर दिया गया है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की ओर से सभी पुलिस स्टेशनों को विशेष रूप से सतर्क किया गया है। उल्लेखनीय है कि आर.जी. कर के मुद्दे पर राज्य को सुप्रीम कोर्ट में सवालों का सामना करना पड़ा। केस डायरी के साथ पोस्टमार्टम का चालान क्यों नहीं दिया गया? इस पर अधिवक्ता फिरोज एडुल्जी सवाल उठाए थे। तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से…
फारबिसगंज/अररिया। गोधरा कांड पर बनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट का जिला भाजपा कार्यालय में प्रसारण किया गया, जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा की उपस्थिति में आयोजित इस प्रसारण समारोह सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ समाजसेवी अजय झा एवं फ़िल्म जगत के जाने माने कलाकार फूल सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फ़िल्म की झलक देखने के पश्चात सांसद ने कहा कि देश की जनता को सच जानना ज़रूरी है, खासकर उन सबके लिए जो झूठ को सच मानते रहे। गोधरा कांड पर फेक नैरेटिव को उजागर करती साबरमती रिपोर्ट देखकर जानने का मौका मिला की कैसे अब…
सहरसा। बिहार उपचुनाव में सभी चारों सीट पर एनडीए द्वारा क्लीन स्वीप करने के कारण कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है।वही इस जीत से सभी फूले नही समा रहे है।सभी उम्मीदवारों को इस ऐतिहासिक विजय पर बधाई देते हुए भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि निश्चय ही यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व पर जन समर्थन की मुहर है। एनडीए सरकार के मजबूत नेतृत्व में बिहार विकास के तमाम मापदंडों पर नए आयाम तय कर रहा है। और यह जीत प्रमाण है कि इस विकास यात्रा में बिहार की जनता पूरी…
जेद्दाह। सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा नीलामी शुरू हो गई है। पहली बोली तेज भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगी। अर्शदीप के आधार मूल्य दो करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली में फ्रेंचाइजियों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अत में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने की थी। अर्शदीप को लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग चली। बाद में राजस्थान और गुजरात ने भी…
पर्थ। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक शतक जड़ा। उन्होंने 297 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 161 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए। यशस्वी का यह ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक रहा। इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगाकर टेस्ट करियर का अपना चौथा शतक पूरा किया। यशस्वी का यह शतक 205 गेंदों में आया। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की…
रांची। सीबीआइ ने नीट 2024 प्रश्नपत्र चोरी मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पांचवां आरोपपत्र दाखिल किया है। इस मामले में अब तक 45 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। जिन पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उसमें धनबाद निवासी अमित कुमार सिंह, बोकारो निवासी सुदीप कुमार, युवराज कुमार, बिहार का नालंदा निवासी अभिमन्यु पटेल और पटना का रहने वाला अमित कुमार शामिल है। इसके साथ ही इस मामले में कुल 45 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है और वे सभी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं। हजारीबाग में रची…
