हजारीबाग। जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने कहा कि कैबिनेट मिशन योजना में भारतीय संविधान के निर्माण के लिए परोक्ष निर्वाचन के आधार पर एक संविधान सभा के निर्माण के सुझाव दिया था। इस योजना के अनुसार चुनाव हुए और संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 09 दिसम्बर, 1946 को डाॅ. सच्चिदानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसके बाद 11 दिसम्बर, 1946 को हुई सभा की बैठक में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद को इसका स्थाई अध्यक्ष चुना गया। बीएन राव को इसका संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया…
Author: shivam kumar
पलामू। चौकीदार बहाली में पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा लिए जाने की नई तिथि 30 नवंबर निर्धारित करने के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पलामू समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया। सारे अभ्यर्थियों ने प्रशासन के इस निर्णय का विरोध किया और मेरिट लिस्ट जारी करने एवं बहाली करने की मांग की। यह भी कहा कि यदि प्रक्रिया में प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से गड़बड़ी की गयी तो इसकी जांच कर उनपर कार्रवाई करें लेकिन पुनः शारीरिक दक्षता परीक्षा न ली जाए। कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिनका पैर खराब हो गया है। महिलाएं गर्भवती हैं। वे कहां से…
हजारीबाग। शंकरपुर मार्ग पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस मार्ग पर भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू करने, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने, पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांगों को प्रशासन ने स्वीकृति देने के साथ ही उसे आज से लागू भी किया गया है। गौरतलब है कि शंकरपुर मार्ग पर…
पटना। पटेल सेवा संघ (बिहार) के तत्वावधान में आयोजित भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती समारोह काे संबाेधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने 565 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश की एकता-अखंडता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अनुच्छेद-370 और 35-ए की असंवैधानिक व्यवस्था कर जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से अलग-थलग रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में अनुच्छेद-370 को हटाकर सरदार पटेल के अधूरे काम को पूरा किया। इस अवसर पर चौधरी ने अपने कोष से पटेल सेवा संघ…
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वे विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकार करते हैं। लेकिन वे घर नहीं बैठेंगे। पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। शरद पवार सतारा जिले के कराड में पत्रकारों को बताया कि कल चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। आज मैं कराड में हूं। मैं घर पर बैठने वालों में से नहीं हूं, बल्कि मजबूती से लड़ने वालों में से हूं। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि हम शासकों के दुष्प्रचार से आहत हैं, शासकों द्वारा यह प्रचार किया गया कि अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ दो अधिकारियाें को सीबीआई ने 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आराेपिताें में एक मेल ओवरसियर और एक उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) शामिल है। सीबीआई ने दोनों अधिकारियाें के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार किया। दाेनाें आराेपिताें काे रविवार काे काेर्ट में पेश किया गया। सीबीआई के रविवार काे जारी किए गए बयान में बताया गया कि रिश्वत लेने के आरोप में मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप मंडल निरीक्षक विनिता मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया है।…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ओडिशा राज्य में पर्यटन से जुड़ी असंख्य अवसर मौजूद हैं। हमें इस दिशा में विभिन्न क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। आज ओडििशा की सरकार विरासत और पहचान को बहुत महत्व देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘ओडिशा पर्व 2024’ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में आधुनिक बदलावों को आत्मसात करते हुए हमें अपनी जड़ों को मजबूत करना है और ओडिशा पर्व इसका एक माध्यम बन सकता है। ओडिशा की भौगोलिक स्थिति को वाणिज्यिक…
इंडी गठबंधन विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने रविवार की शाम 4 बजे के बाद विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. यहां राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्होंने सबसे पहले इस्तीफा सौंपा. साथ ही उन्होंने राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर दावा भी पेश कर दिया. हेमंत सोरेन ने 56 विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र भी सौंपा. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया. नई सरकार बनने तक उन्होंने राज्य की कमान संभालने को कहा. राज्यपाल ने उनसे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जानकारी ली. हेमंत सोरेन…
रांची। झारखंड की राजनीति में फिर एक दिलचस्प मोड़ आ गया है। मांडू से जीत हासिल किये निर्मल महतो से अपनी सीट आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस सीट से रिजाइन करेंगे। इस मसले पर सुदेश महतो से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि सुदेश महतो विधानसभा में आमजन के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं। उनके जैसा मुद्दा उठाने वाला कोई नेता नहीं है। बताते चलें कि निर्मल महतो ने कांग्रेस के जेपी पटेल को चुनाव में शिकस्त दी है।
बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चंपाई सोरेन का सामाजिक अभियान रांची। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अपने आंदोलन को एक सामाजिक अभियान करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर की रक्षा के लिए एक सशक्त पहल है। चंपाई सोरेन ने चिंता व्यक्त की कि पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में आदिवासी समाज आज अल्पसंख्यक बन चुका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर हम भूमिपुत्रों की जमीनों और वहां रहने वाली बहू-बेटियों…
रांची। हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी की है। झारखंड गठन के बाद पहली बार किसी गठबंधन की सत्ता में वापसी हुई है। सीएम हेमंत सोरेन अब नई सरकार के गठन की कवायद में जुट गए हैं। उनके संभावित मंत्रिमंडल की चर्चा शुरू हो गई है। इस बार विधायकों की संख्या अधिक है। कई नए क्षेत्रों से भी गठबंधन के प्रत्याशी जीत कर आएं हैं, इसलिए मंत्रियों के नाम के चयन में परेशानी भी होगी। क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातीय संतुलन का ख्याल भी रखना होगा। सरकार में शामिल चार मंत्री चुनाव हार गए हैं। इनकी जगह…
