नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!” उल्लेखनीय है कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 81 में से 43…
Author: shivam kumar
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह उपचुनाव बंगाल के सिताई, मादारीहाट, नैहाटी, हाड़ोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है। इन सीटों में से पांच सीटें दक्षिण बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का गढ़ मानी जाती हैं, जबकि उत्तर बंगाल के मादारीहाट क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का किला माना जाता है। इस चुनाव के दौरान कुल 108 कंपनियों के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)…
रामगढ़। बड़का गांव विधानसभा में चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। शुरूआत के पहले दाे घंटे में ही 14.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि मतदाता सुबह से ही कतार में लगे हुए हैं। उनका उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा। अभी भी सभी बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है।
हैदराबाद। तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में मंगलवार रात लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस वजह से रेलवे परिचालन में बाधित हुआ है। 31 ट्रेनें पूरी तरह और 10 से अधिक को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों के मुताबिक, राघवपुरम और रामागुंडम के बीच मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। भारतीय रेलवे के एससीआर डिवीजन ने 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। इस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें…
रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी ने बुधवार को अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। पतरातू नवोदय विद्यालय बूथ संख्या 256 पर मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन है। लोकतंत्र के उत्सव का दिन है, आज हमें बड़कागांव के भावी भविष्य के लिए चुनाव करना है। मतदान करने से पहले वह अपने परिवार के साथ पंचमंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त बड़कागांव की खुशहाली की कामना की। रोशन लाल चौधरी ने कहा कि सपरिवार लोकतंत्र महापर्व के अवसर पर अपना कीमती वोट बड़कागांव के स्वर्णिम…
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। केंद्रीयमंत्री द्वय अमित शाह और जेपी नड्डा महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने तीनों स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को एक्स पर साझा किया है। भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर पौने दो बजे झारखंड के सारठ और अपराह्न सवा तीन बजे राज्य के गोड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र के दोंडाईचा की नॉलेज सिटी, दोपहर डेढ़…
रांची। विधानसभा चुनाव में राज्य के अति नक्सल प्रभावित माने जाने वाले क्षेत्रों में पूर्व के भय और दहशत पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा। मतदान प्रारंभ होने के साथ ही मतदाता लोकतंत्र में आस्था दिखाते हुए घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सेदारी निभाने को आतुर दिखे। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-254 प्राथमिक विद्यालय कोलबंगा तथा मतदान केंद्र संख्या-255 उत्क्रमित विद्यालय रबांगा के क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के संबंध में पोस्टरबाजी और मतदाताओं को धमकी की भी सूचना प्राप्त हुई। सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक पोस्टर हटा…
रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मॉक पोल के बाद सभी बूथ पर ईवीएम में वोट डाला जा रहा है। डीसी चंदन कुमार ने पूरे विधानसभा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तौर पर चुनाव संपन्न कराने का निर्देश कर्मचारियों को दिया है। साथ ही मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदाता घर से बाहर निकलें और अपना वोट डालें। अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित करें ताकि कोई भी वोटर मतदान करने से चूके नहीं। डीसी चंदन कुमार ने…
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लाभर पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव को बुधवार की सुबह मिस फायरिंग के कारण गोली लग गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश,सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल—चाल जाना। जवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया…
रांची। झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के मतदान केंद्र पर बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। राज्यपाल ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है। उल्लेखनीय है कि झारखण्ड के विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर आज सुबह से…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया जाना शामिल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के दरभंगा (बिहार) कार्यक्रम का विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है। आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, एक अनूठी पहल के तहत इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देशभर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:45 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए वह यहां 1,260 करोड़ रुपये…
