रांची। कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित इंडिया होटल के पास बीते दो अगस्त की रात स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर एसआईटी गठन किया गया था। एसआईटी की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के तीन महीने के बाद घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मनोहर कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, गौतम यादव, सुग्रीव सिंह और अभिषेक महतो शामिल है। संजय सिंह और मनोहर सिंह का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा…
Author: shivam kumar
बूथ पर पूरी ताकत लगा दें, घर-घर जाकर गठबंधन सरकार के झूठे वायदों की खोलें पोल रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के दौरान जुड़कर उन्हें आगामी चुनावों में पूरी ताकत से जुटने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक-एक घर और बूथ तक पहुंचकर गठबंधन सरकार के झूठे वादों का खुलासा करें और मतदाताओं को इसके बारे में अवगत करायें। साथ ही, उन्होंने 13 और 20 नवंबर को मतदान के दिन को उत्सव की तरह मनाने की अपील की, जिसमें कार्यकर्ता थाली बजाते हुए और…
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन से शराब जब्त किया है। रांची आरपीएफ की उपनिरीक्षक रीता कुमारी ने सोमवार को बताया कि रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची ने ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18105 में जनरल कोच में एक प्लास्टिक बैग में 23 शराब की बोतल को जब्त गया, जिसकी अनुमानित कीमत 11 हजार 700 रुपये है। शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
विशेष इस प्रमंडल के सात जिलों की 25 सीटों पर हो रहा है कांटे का मुकाबला जल-जंगल-जमीन की असली लड़ाई का गवाह है झारखंड का यह इलाका खेती-किसानी से खनिज संपदा तक में पूरे राज्य में है इस इलाके का दबदबा नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। प्रशासनिक दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा प्रमंडल है उत्तरी छोटानागपुर। इसके अंतर्गत सात जिले आते हैं और इन सात जिलों के लोग पांच सांसद और 25 विधायक चुनते हैं। इन सात जिलों में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा और रामगढ़ आते हैं। उत्तरी छोटानागपुर झारखंड…
राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों व कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, सभी दलों ने प्रचार में झोंकी ताकत रांची। झारखंड में 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा। सभी 43 सीटों पर सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी व समर्थक घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में 13 नंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जबकि शहरी क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिन क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदान का समय है…
रांची। बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थक व संगठन के सचिव आनंद विश्वकर्मा पर रविवार की देर रात बरडीहा थाना क्षेत्र के कुनरहे मोड़ पर हमला किया गया। अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। इस हमले में आनंद बाल-बाल बच गए। उन्होंने गाड़ी से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन उनकी गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। सोमवार की सुबह जब ब्रह्मदेव प्रसाद के समर्थकों को घटना की जानकारी मिली तो सभी आक्रोशित हो गए। घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम…
रांची। राज्य में विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर नवंबर माह में पांच दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव को लेकर राज्य के संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान पांच दिन राज्य में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए लिया गया है। वहीं, इस दौरान आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 11…
रांची। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सोमवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना आदेश 12 नवंबर को सुनाएगी। कमलेश ने जमानत की गुहार लगाते हुए गत पांच अक्टूबर को याचिका दाखिल की थी। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है। ईडी ने 24 सितंबर को कमलेश सहित छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपित कमलेश को ईडी ने 27…
जमशेदपुर। सोनारी थाना अंतर्गत एयरपोर्ट के पास बाजार में देर रात आग लग गई। आग कुछ ही मिनट में फैल गई। जिसकी चपेट में करीब दर्जन भर दुकान आ गई ।आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी। आग लगने की सूचना पर टाटा स्टील और झारखंड सरकार की दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। आग लगने से बाजार की सब्जी मसाला कपड़ा समेत अन्य सामानों के एक दर्जन दुकान जलकर खाक हो गई। आग सबसे पहले मसाला बेचने वाली दुकान में लगी और धीरे-धीरे आग फैल गई जिसमें बाजार के अन्य…
पलामू। आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने मेदिनीनगर में आयोजित योगी आदित्यनाथ की रैली में शामिल होने जा रहे बुलडोजरों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई सरकारी नियमों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। इन बुलडोजरों पर भाजपा के पोस्टर और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई थीं, जो समर्थन के तौर पर रैली में हिस्सा लेने वाले थे। सभी जब्त जेसीबी को शहर थाना परिसर में लगावाया गया है।
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी ने रोड शो किया। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरुआत रांची के ओटीसी ग्राउंड के पास से शुरू हुई रातू रोड चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। पीएम के रोड में रांची के सड़कों पर भारी जन सैलाब उमड़ा। हर तरफ भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे ही सुनाई दे रहे थे। सवा तीन किलोमीटर का रोड शो झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में सवा तीन किलोमीटर तक रोड शो किया। पीएम मोदी…
