दो दिवसीय महिला पुलिस सम्मेलन का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन रांची। राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन स्थित शौर्य सभागार में दो दिवसीय महिला पुलिस सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी सुमन गुप्ता के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना और महिला नागरिकों के…
Author: shivam kumar
चतरा। चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर गुरुवार रात भारतीय स्टेट बैंक के तपेज शाखा के एटीएम को तोड़कर लगभग चार लाख रुपये की चोरी कर ली गई। एटीएम से चोरी के बाद एटीएम रूम में आग लगा दी। घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार को सुबह में तब हुई जब ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के लिए पहुंचे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैंक कर्मी आज कैश का मिलान कर रहे हैं। आग के कारण एटीएम जल गया और कमरे में जहां-तहां धुआ और कालिख का निशान जम गया है। जानकारी मिलने के बाद चतरा एसडीपीओ संदीप…
विशेष बड़े खिलाड़ियों के साथ दूसरे किरदार भी निभायेंगे महत्वपूर्ण भूमिका हर दल के पास अपनी ताकत और कमजोरियां, इसलिए मचेगा धमाल नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। इस बार झारखंड का विधानसभा चुनाव कई मायनो में अलग होनेवाला है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। शह-मात के इस खेल में सभी धुरंधर अपनी-अपनी गोटी फिट करने में लगे हैं। कब किसे कैसे पटखनी देनी है, उसकी रणनिति बनायी जा रही है। इस विधानसभा चुनाव में कोई भी पार्टी आत्मविश्वास के साथ नहीं कह सकती कि वह…
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस और सपा की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है। मायावती ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 01 अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण में उपवर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर नया नियम लागू किया है। इस निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षाओं के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना चिंताजनक…
कानपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं सुरक्षित ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने लिए पुख्ता इंजाम किए गये हैं। कानपुर महानगर कुल 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। गुरुवार रात से ही झकरकटी बस अड्डा और कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंची थी। शुक्रवार सुबह होते ही अभ्यार्थी किसी तरह अपना परीक्षा केन्द्र खोजते हुए पहुंचे। पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र का कहना है कि शुक्रवार को शुरू होने वाली पुलिस भर्ती भर्ती परीक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा के मद्देनजर पहले से…
सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में गांजा के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक यात्री को पकड़ा है। पकड़े गए यात्री का नाम विश्वजीत राय है। वह कूचबिहार का निवासी है। शुक्रवार को पकड़े गए यात्री को सीआईएसएफ ने बागडोगरा थाने को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार, यात्री गांजा लेकर गुरुवार शाम को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा था। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री के सामानों की जांच की। इस दौरान उसके पास से चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ कर…
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार आठवीं बार पूछताछ की है। संदीप घोष आज सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई। सीबीआई की टीम पिछले शुक्रवार से संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेशी के दौरान संदीप घोष कभी अपनी निजी कार का इस्तेमाल नहीं करते। बुधवार रात उनकी कार की सीबीआई ने तलाशी ली। संदीप स्वास्थ्य विभाग की एक कार में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे। हालांकि, इस…
तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर होगी बैठक कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए हालिया घटना के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी 28 अगस्त को दोपहर 4:30 बजे नवान्न में आयोजित की जाएगी। राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने गुरुवार रात को इस बैठक की जानकारी दी। यह कैबिनेट की 59वीं बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री खुद अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में सभी मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पांच अगस्त को विधानसभा के सत्र के…
कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल इस पूरे हफ्ते बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान आकाश आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा। एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। कोलकाता के अलावा हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी मौसम कोलकाता जैसा ही रहेगा। इन जिलों में भी आकाश आमतौर पर बादलों से ढका…
पटना। बिहार में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुक्तलिफ मुस्लिम तंजीमों के ओहदेदार से मुलाकात की। साथ ही उनसे वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बातचीत की। तेजस्वी ने उन्हें यकीन दिलाया कि वे इस विधेयक को किसी भी कीमत पर संसद से पारित नहीं होने देंगे। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर कहा कि मुक़्तलिफ़ मुस्लिम तंजीमों के ओहदेदार “वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल” के सिलसिले में मिले और वाज़ेह और तफ़्सील-वार…
नवादा। नवादा में शुक्रवार को एक कैदी हथकड़ी लेकर फरार हो गया तथा उत्पाद पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गयी। कैदी काे पुलिस की सुरक्षा में कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था, जहां से कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के मामले में युवक को गिरफ्तार किया था। फरार कैदी मुज्जफरपुर जिले का रहनेवाला है। उसकी पहचान यादव नगर वार्ड नम्बर 12 के मोहम्मद उसमान के पुत्र मोहम्मद जिशान कुमार के रूप में की गई है। उत्पाद विभाग की पुलिस फरार…