नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बुधवार को भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने यहां मुलाकात की। वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स‘ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने नार्थ ब्लॉक स्थित (वित्त मंत्रालय) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि सुनील भारती मित्तल भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक अध्यक्ष हैं, जो भारत के अग्रणी दूरसंचार, बीमा, रियल एस्टेट,…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी गुरुवार, 22 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परीक्षण गृह (एनटीएच) आरआरएसएल कैंप की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा की आधारशिला रखेंगे। यह इलेक्ट्रिक वाहन परीक्षण सुविधा उद्योग को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी 22 अगस्त को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परीक्षण गृह (एनटीएच) आरआरएसएल कैंप की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा की आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने और…
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ई-कॉमर्स का विकास नागरिक केंद्रित हो। उन्हाेंने कहा कि देश में 100 मिलियन छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए कोई व्यवधान न हो, ये सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। वाणिज्य मंत्री गाेयल ने राजधानी नई दिल्ली में पहले इंडिया फाउंडेशन की ‘भारत में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-कॉमर्स का शुद्ध प्रभाव’ पर एक रिपोर्ट को लॉन्च करते हुए यह बात कही। रिपोर्ट विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के विकास से समाज के…
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रामको सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) पी.आर. वेंकटराम राजा ने बुधवार को मुलाकात की। वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स‘ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि रामको सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी.आर. वेंकटराम राजा ने राजधानी नई दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि रामको सीमेंट्स लिमिटेड (रामको) भारत में अग्रणी सीमेंट निर्माताओं में से एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में पोर्टलैंड सीमेंट, साधारण…
जालौन। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)’ भारत बंद’ का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। जालौन के मुख्यालय उरई में सपा बसपा ने आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते हुए भारत बंद किया है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर…
कोलकाता। केंद्रीय राज्य मंत्री तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। बुधवार को श्यामबाजार मेट्रो के गेट(1) पर पश्चिम बंगाल भाजपा के धरना कार्यक्रम में सुकांत मजूमदार ने कहा, “कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पता चलता है कि कोर्ट को ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार पर कोई भरोसा नहीं है और पुलिस कमिश्नर को तुरंत हटाया जाना चाहिए। बनर्जी के नेतृत्व में एक के बाद एक महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,…
कोलकाता। आर.जी. कर की घटना को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल है। इसी बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर को अस्थायी तौर पर निलंबित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को जांच के दौरान निलंबित करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सच को बार-बार दबाया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”आर.जी. कर मामले में गिरफ्तार किया गया शराबी संजय रॉय मुख्य आरोपित नहीं है। उसके ऊपर कोई है, उन्हें पकड़ने की जरूरत है। वह एक पुलिसकर्मी के रूप में पुलिस कार का उपयोग करता है, पुलिस…
अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नप क्षेत्र के तीन अलग अलग वार्डों में 64.74 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सड़क की आधारशिला बुधावार काे रखी।मौके पर उनके साथ उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता,मनोज कुमार सिंह समेत स्थानीय पार्षद और संवेदक और अन्य लोग मौजूद थे। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में सुनील के दुकान से मनोज मेहता के घर तक 20 लाख 08 हजार 109 रूपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण,वार्ड संख्या 18 में पूर्व विधायक जनार्दन यदा के घर से अंबेडकर चौक…
किशनगंज। सदर थाने की पुलिस ने एनएच 27 पर खगड़ा के समीप से कुख्यात शराब तस्कर अनुप दास को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर पुलिस ने बंगाल से शराब लेकर जिले में प्रवेश करने के दौरान वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप रुईधासा ओवर ब्रिज से शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना के एएलटीएफ प्रभारी रविशंकर कुमार को गुप्त सूचना मिला था कि एक शराब तस्कर बंगाल से शराब लेकर किशनगंज बस स्टैंड आ रहा है। सूचना मिलते ही एएलटीएफ प्रभारी अपने टीम के साथ बस स्टैंड पहुंचकर तस्कर के आने का इंतजार…
-इडी कर चुकी है पूछताछ, वही अभियंता तय करता है काम -कल्याणी कंस्ट्रक्शन के पास मजबूत दस्तावेज भी नहीं आजाद सिपाही संवाददाता रांची। राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री इरफान अंसारी के विभाग में जो कुछ हो रहा है, उस पर आप एकबारगी विश्वास नहीं कर सकते हैं। हर ठेका, पैरवी या पैसा पर तय हो रहा है। ठेकेदारों के दस्तावेज कोई मायने नहीं रखते। चतरा में कई अलग-अलग सड़क के निर्माण के लिए 12 करोड़ 36 लाख के पैकेज वाला टेंडर निकाला गया है। इसके लिए इश्तेहार भी जारी हुआ, लेकिन ठेका किसे मिलेगा, वह तय कर रहा है विभाग…
रांची। पीजीटी-2023 (झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) के रिजल्ट में गडबड़ी की शिकायत सामने आयी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जारी अंक पत्र से इसकी पुष्टि भी हो रही। 100 अंकों के पेपर में कैंडिडेट को 252 नंबर दे दिए गए हैं। 78 प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले को 156 की जगह 88.23 अंक दिए गए हैं। इसे लेकर बवाल शुरू है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बाउरी ने बुधावार काे सोशल मीडिया (फेसबुक) पर कहा है कि हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं का भविष्य बेच…