अररिया। सिंघम और सुपरकॉप के नाम से मशहूर 2006 बैच के आईपीएस अफसर शिवदीप वामनराव लांडे ने 18 साल तक बतौर आईपीएस की सेवा देने के बाद सियासत की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने अररिया और मुंगेर के जमालपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 2006 बैच के आईपीएस 18 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद जब पूर्णिया में आईजी के रूप में पोस्टिंग देने के 13 दिनों के बाद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस्तीफे की घोषणा की तो सियासी भूचाल के साथ ही सभी हतप्रभ रह गए। 19 सितम्बर 2024 को…
Author: shivam kumar
अररिया। एसएसबी 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ई समवाय की ओर से बेला वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने यह कार्रवाई बुधवार शाम को भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में करीबन सौ मीटर की दूरी पर की।गिरफ्तार तस्करों में दो नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक हैं। नेपाल से तस्कर भारतीय क्षेत्र में ब्राउन शुगर का डेलिवरी के लिए पहुंचा था, लेकिन ऐन वक्त पर ही एसएसबी की विशेष नाका टीम ने तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ घर…
पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सारंडा पर सर्वोच्च न्यायालय के दिये गये फैसले का गुरुवार को प्रसन्नता जाहिर की है। राय ने गुरुवार को इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जारी बयान में विधायक सरयू राय ने कहा कि सारंडा के जितने क्षेत्र (31468 हेक्टेयर यानी 314.68 वर्ग किलोमीटर) को सैंक्चुअरी अधिसूचित करने का निर्देश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है, उतने क्षेत्र को सैंक्चुअरी बनाने की मांग वह विगत पांच वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय नेमेरे मांग के अनुरूप फैसला दिया है।सरकार उनकी मांग नहीं मान रही थी। अब सुप्रीम कोर्ट…
रांची। श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट की ओर से 22 अक्टूबर से राम कथा का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के संयोजक राजेश गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रख्यात कथावाचक राजन महाराज एक बार फिर रांची में रामकथा करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कथा बरियातू हिल व्यू रोड स्थित हिल टॉप बैंक्विट हॉल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी। इस दौरान राजन महाराज द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन से जुड़े अन्य पहलुओं पर कथा कही जाएगी। उन्होंने बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। राजन महाराज 22 अक्टूबर…
अररिया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के रानीगंज में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत गुरुवार को आईसीडीएस द्वारा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका एवं ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं नवमतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था।सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता गीतों, रंगोली,नारों और स्लोगन के माध्यम से मतदान के प्रति जनजागरण फैलाया। इस अवसर पर यह संदेश…
रांची। झारखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग ने गुरुवार को दी। विभाग के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सबसे अधिक बारिश धनबाद जिले के गोविंदपुर में 37.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कुमारडूंगी, महेशपुर, बहरागोड़ा, पुलिया मजगांव और गोविंदपुर सहित कई इलाकों में 10 से 25 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की गई। गुरुवार…
एक-एक मिनट का महत्व समझने वाली मुंबई की मेट्रो में देरी पाप से कम नहींः प्रधानमंत्री मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लगभग 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के चरण 1 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुंबई में दूसरे एयरपोर्ट से क्षेत्र को एशिया के दूसरे सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के चरण 2बी का उद्घाटन किया और मुंबई मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) राष्ट्र को समर्पित की।…
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को दिल्ली में बैठक हुई। सीईसी की बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन कर रहे थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ-साथ सीईसी के सदस्य बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ज्यादातर जीते हुए उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया जाएगा। हालांकि, दो विधायकों पर मंथन करना जरूरी है। उन्होंने दोनो का…
काठमांडू। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने अगले साल पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव के बारे में सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त रामप्रसाद भंडारी ने बताया कि 16 अक्टूबर को यह सर्वदलीय बैठक बुलाने को लेकर सभी को पत्र भेजा गया है। भंडारी ने बताया कि इस बैठक में विघटित प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसके अलावा प्रदेश और पालिका स्तर पर भी एक भी सीट जीतने वाली पार्टी…
काठमांडू। नेपाल की एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपदस्थ ओली सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में विशेष अदालत में याचिका दायर की है। ब्यूरो के आयुक्त जयबहादुर चंद के अनुसार मामला विशेष न्यायालय में दर्ज किया गया है और वर्तमान में इसकी समीक्षा की जा रही है। पोखरा के लीची गार्डन क्षेत्र में भूमि के दुरुपयोग से संबंधित रिश्वत सौदे के बारे में जांच शुरू की गई थी। इस संबंध में दो पूर्व मंत्रियों सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अदालत में भ्रष्टाचार का मामला दायर किया गया है। पूर्व मंत्री राजकुमार गुप्ता और रंजीता श्रेष्ठ…
बीजिंग। चीन और मलेशिया की सेनांए 15 से 23 अक्टूबर तक मलेशियाई तट पर संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेंगी। चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में शांति एवं दाेस्ती-2025 नामक इस सैन्य अभ्यास के छठे संस्करण की घोषणा की। बयान में कहा गया है कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखने में योगदान देगा। इस बीच सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए चीन की सेनाओं ने बुधवार को झानजियांग, सान्या और हांगकांग के सैन्य बंदरगाहों से समुद्री जहाजाें के जरिए मलेशिया के लिए प्रस्थान किया। बयान के मुताबिक सैन्य…