नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (रविवार) शाम चेन्नई में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के तमिलनाडु के कार्यक्रम की सूचना अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। भाजपा के अनुसार, जेपी नड्डा शाम साढ़े छह बजे हार्बर निर्वाचन क्षेत्र की मिंट स्ट्रीट में प्रदेश अध्यक्ष अन्ना मलाई की ” एन मन एन मक्कल यात्रा ” में शामिल होंगे। इसके आधा घंटे बाद यहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
Author: SUNIL SINGH
मुंबई । मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ई- मेल में कहा गया है, ”अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए नहीं तो मैं हर अमेरिकी दूतावास को उड़ा दूंगा।” पुलिस के अनुसार, शनिवार अपराह्न करीब 3.50 बजे दूतावास को यह ई-मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को भगोड़ा अमेरिकी नागरिक बताया है। उसने कहा है कि उसके खिलाफ अमेरिका में 19 आपराधिक आरोप दर्ज हैं। इस व्यक्ति ने ई-मेल में कहा, ”मेरी अमेरिकी नागरिकों…
रांची। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के 14 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। रामकुमार वर्मा को कांके का थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि आनंद कुमार मिश्रा को अरगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार विजय कुमार सिंह को खलारी थाना प्रभारी, ब्रह्मदेव प्रसाद को नामकुम थाना प्रभारी, राजेश कुमार सिंह को धुर्वा थाना प्रभारी, रमाकांत ओझा को सुखदेव नगर थाना प्रभारी , मनोज कुमार को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी, उत्तम कुमार उपाध्याय को डेली मार्केट थाना प्रभारी, शशि भूषण चौधरी को रातू थाना प्रभारी, हरिदेव प्रसाद को जगन्नाथपुर थाना का प्रभारी, उमाशंकर को चुटिया थाना प्रभारी,…
पलामू मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को पलामू जिले को पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना की सौगात दी। योजना की लागत 456.63 करोड़ रुपये है। इससे 8 प्रखंडों के 14 जलाशयों से 95 गांव के 25 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। पाइपलाइन से पानी लिफ्ट कर जलाशय को भरा जाएगा। पलामू स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई योजना का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के पूरा होने से पूरे पलामू प्रमंडल क्षेत्र के छोटे-बड़े किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की सूरत तभी बदलेगी, जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।…
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से ईडी ऑफिस में हलचल तेज है। एक ओर जहां हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड पर है, वहीं आज साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव, आर्किटेक्ट विनोद सिंह और कांग्रेस सांसद धीरज साहू ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। तीन अलग-अलग मामलों में इन सभी से पूछताछ होगी, लेकिन सभी के तार हेमंत सोरेन से ही जुड़े हुए हैं। राज्यसभा सांसद धीरज साहू से हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग और पूर्व सीएम के साथ…
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दिन अब जेल में भी कटेंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को जमानत याचिका पर जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया। हेल्थ को बनाया था जमानत का आधार एक साल से अधिक समय से जेल में बंद पंकज मिश्रा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की याचिका पहले ईडी कोर्ट में…
जम्मू । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (शनिवार) सुबह कश्मीर घाटी और जम्मू शहर में कई स्थानों पर छापा मारा है। अधिकारियों के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला और जम्मू शहर के गुज्जर नगर में कुछ स्थानों पर दबिश दी है। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई मुख्य रूप से प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्यों के स्वामित्व वाले परिसरों पर की गई है।
राज्यसभा सांसद धीरज साहू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और आर्किटेक्ट विनोद सिंह शनिवार को सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे. जहां अलग-अलग मामलो में इनसे पूछताछ हो रही है. बिनोद सिंह से इडी के अधिकारी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि बिनोद से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ किया था लेकिन लंबी पूछताछ करने के बाद देर शाम में छोड़ दिया था आज एक बार फिर बिनोद सिंह से इडी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि इडी के अधिकारियों ने विनोद सिंह के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया…
राजधानी रांची के खलारी इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. खलारी स्थित केडीएच परियोजना में कोयला लिफ्टर पर गोलीबारी की गई है. इस घटना में घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने और क्यों चलाई है.
होमगार्ड के जवानों को समान काम के बदले समान वेतन देने से संबंधित अजय प्रसाद की अवमानना याचिका की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई. • इस दौरान होमगार्ड डीजी अनिल पालटा कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए.” ए. उनकी ओर से कोर्ट को आश्वस्त किया गया कि एकल पीठ के आदेश का अनुपालन 30 दिन में कर दिया जाएगा. इस पर कोर्ट ने उन्हें आदेश का अनुपालन करने के लिए उन्हें 6 सप्ताह का समय देते हुए मामले की सुनवाई 4 अप्रैल निर्धारित की है पिछली सुनवाई के दौरान आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कोर्ट ने होमगार्ड के वरीय…
जेएसएससी के खिलाफ राज्य स्तरीय आंदोलन करेगी आजसू • 17 फरवरी को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय प्रदर्शन करेगी आजसू रांची : हरमू स्थित केंद्रीय कार्यलय में आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए संगठन सचिव एस अली ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में बड़ी मात्रा में धांधली हुई है। सरकार द्वारा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर गठित एसआईटी से आजसू पार्टी संतुष्ट नहीं है। छात्रों के हक और अधिकार के खातिर आजसू जेएसएससी के खिलाफ अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन करेगी। इन मांगों में सीजीएल परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने, इस परीक्षा में…
