रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सीएमओ के इशारे पर रांची सिटी एसपी पर ईडी अफसरों को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने ट्विट करते हुए कहा कि अति विश्वस्त जानकारी के अनुसार, झारखंड सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारी रांची सिटी एसपी पर काफी दबाव बना रहे हैं. उनसे कहा जा रहा कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ईडी के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाये. यहां तक कि ये भी निर्देश दिये जा रहे हैं कि अगर पुलिस…
Author: SUNIL SINGH
रांची। झारखंड के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो से झारखंड विधानसभा में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अमर कुमार बाउरी एक तेज तर्रार नेता हैं। उनके नेतृत्व में राज्य के मुद्दों को विधानसभा के पटेल प्रमुखता से रखा जाएगा। आने वाले समय में राज्य की जनता के लिए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अमर कुमार बाउरी जनता की आवाज बनकर सदन में अपनी बात को रखेंगे। अमर कुमार बाउरी…
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में जंगल की जमीन एवं सरकारी जमीन की खरीद बिक्री की जांच कराने को लेकर कृषि ज्ञान संस्था के डॉक्टर लाल राजीव रंजन नाथ शहदेव की जनहित याचिका पर मंगलवार को चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई की। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से सीबीआई और निजी स्टील कंपनी को प्रतिवादी बनाने को लेकर हस्तक्षेप याचिका (आईए) दाखिल की गई, जिस पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से समय की मांग की गई। याचिका में उठाए गए बिंदुओं पर जवाब के लिए भी केंद्र सरकार ने जवाब…
-बिजली की वजह से देर से शुरू हुआ था एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप आजाद सिपाही संवाददाता रांची। रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में भारत और जापान के बीच फाइनल मैच खेला गया था। इसमें भारत महिला टीम चैंपियन बनी थी। मैच निर्धारित समय पर रात के 8.30 बजे से शुरू होना था, पर लाइट की समस्या के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हुआ था। इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह देश में राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने इस पर…
रांची। रांची की ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पिछले पांच दिनों में मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, राजेंद्र चौक, रतन पीपी चौक, कर्बला चौक और सर्जना चौक सहित अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 1213 चालान काटा गया। इसमें रॉन्ग पार्किंग का 1052, सिग्नल उल्लंघन का 50 और नो एंट्री में गाड़ी परिचालन करने पर 111 चालान काटा गया है। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि लगातार डीएसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक उल्लंघन करनेवालों…
रांची। झारखंड विधानसभा का 23वां स्थापना दिवस 22 नवंबर को मनाया जायेगा। इस बार भी विधानसभा के 81 में से किसी एक विधायक को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना जाएगा। 17 नवंबर को विधानसभा की चयन समिति की बैठक में सर्वश्रेष्ठ विधायक के नाम पर चर्चा होगी और सबकी सहमति के बाद नाम की घोषणा होगी। इसके अलावा विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मियों का भी चयन किया जाएगा। स्थापना दिवस के दिन उत्कृष्ट विधायक और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार भी झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। विधानसभा स्थापना दिवस समारोह…
दौसा । कलेक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर बीती रात सवारियों से भरी बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस हरिद्वार से उदयपुर जा रही थी। रात करीब दो बजे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते…
नई दिल्ली । इजरायल-हमास युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये…
लखनऊ । पिछड़ा वर्ग को अपने पाले में करने को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं तल्खियां बढ़ने का एक कारण और है, भविष्य में सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियां अधिकतम सीटें अपने पाले में रखना चाहती हैं। यह भी संभव है कि सीट को लेकर दोनों में तारतम्य न बन पाए। अभी रविवार को एक तरफ अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना न होने देने का आरोप कांग्रेस पर लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण न देने में भी कांग्रेस हाथ रहा है। वहीं ओबीसी को अपने पाले में…
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा के वरिष्ठ नेता आज (सोमवार को) प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर ग्रामीण एवं रायसेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली, रीवा, सतना व भोपाल, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शिवपुरी, दतिया, श्योपुर व मुरैना, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा झाबुआ, धार, इंदौर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रायसेन, सांसद रवि किशन अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर केंट जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि…
रांची । ओरमांझी थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक से आगे पुल के समीप रांची से पाकुड जा रही पप्पू ट्रैवल्स नामक बस अनियंत्रित होकर ओरमांझी में पलट गई। घटना रविवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से बस से निकालकर अस्पताल भेजा। राहत बचाव का कार्य जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा…