कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए आज दोपहर 1:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगी
Author: SUNIL SINGH
रायपुर । छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से 10 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कोरबा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार रात परिणाम घोषित किए। भाजपा का 1.2 प्रतिशत वोट प्रतिशत बढ़ा है। जबकि 0.4 फीसदी वोट प्रतिशत घटने से एक सीट पर कांग्रेस सिमट गई।चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को जहां 52.65 प्रतिशत मत मिले ,वहीं कांग्रेस को 41.0 6 प्रतिशत मत मिले हैं। बसपा को 1.16 प्रतिशत तथा सीपीआई को 0. 24 प्रतिशत मत मिले। नोटा में 0.90 तथा अन्य के खाते में 3.99 फीसदी वोट गए । इस लोकसभा…
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी। इसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया गया है कि यह बैठक पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों की घोषणा के बाद होने वाली इस बैठक पर सबकी नजरें हैं। बैठक प्रधानमंत्री मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होगी। इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।
रांची। रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम से बुधवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक दस नंबर का झारखंड लिखा हुआ खिलाड़ी वाला टी शर्ट पहने हुए हैं। स्थानीय लोगों मैं घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से युवक का शिनाख्त कराया लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है।
रांची। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी पार्टियां और गठबंधन रणनीति बनाने में जुट गये हैं। इसी क्रम में नयी दिल्ली में एनडीए की बैठक बुधवार को शाम चार बजे से होगी। इसमें सभी घटक दलों के नेताओं को बुलाया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह खुद घटक दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं। उन्होंने झारखंड में अपनी सहयोगी पार्टी आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को फोन कर बैठक में आने का आमंत्रण दिया है। सुदेश महतो इस बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे।
रामगढ़ । लोकसभा चुनाव की मतगणना हजारीबाग में शुरू हो गई है। बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। तीन लेयर सिक्योरिटी के बीच पदाधिकारियों ने सबसे पहले बैलट पेपर की मतगणना शुरू की है। इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि अलग-अलग विधानसभा में बूथ के आधार पर राउंड का निर्धारण किया गया है। सबसे अधिक मांडू विधानसभा में बूथ हैं। इसलिए वहां 25 राउंड में मतगणना पूरी होगी। बरही में 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। इसके अलावा हजारीबाग, बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा…
रांची । रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती पंडरा स्थित मतगणना केन्द्र में मंगलवार को शुरू हो गयी है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु हो गयी है।
रांची। IAS मनीष रंजन इडी दफ्तर पहुंच गए गए है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में इडी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले 28 मई को मनीष रंजन से पूछताछ हो चुकी है। जिसके बाद आज दूसरी बार इडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। टेंडर कमीशन घोटाले की जांच के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से इडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। उसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है। इन्हीं डॉक्यूमेंट से इडी को मनीष रंजन का…
पाकुड़ के हिरणपुर में शनिवार की शाम एक युवती से सात युवकों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद रात लगभग दो बजे पीड़िता के मुंह पर पट्टी और हाथ-पांव बांधकर रघुनाथपुर डैम के पास छोड़कर फरार हो गए। यह घटना तब घटी, जब युवती अपने प्रेमी के साथ पलनिया गांव के निकट काजू बगान घूमने पहुंची थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापामारी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक…
मेरठ । लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों की मतगणना मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होगी। जबकि एक सीट की मतगणना हापुड़ जनपद में होगी। मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल, सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा और बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी के बीच चुनावी मुकाबला है। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम में स्ट्रांग रूम बनाकर ईवीएम को रखवाया गया। ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए…
पलामू। जिले के पांकी प्रखंड के सोरठ गांव के सिंचाई कुएं में डूबकर करीब 35 से 40 बंदरों की मौत हो गई। हालांकि इसके स्पष्ट आंकड़े सामने नहीं आये हैं। संभावना जताई जा रही है कि सारे बंदर कुएं में प्यास बुझाने के लिए उतरे होंगे और फिर बाहर नहीं निकल पाए। ऐसे में उनकी डूबने से मौत हो गई। पानी के भी विषैला होने की संभावना लगती है। बंदरों की डेड बॉडी देखने से लगती है कि घटना तीन चार दिन पहले की होगी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।…