नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दिनभर समाज के तमाम वर्गों से मुलाकात करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार नड्डा आज सुबह सबसे पहले 10ः30 बजे वाराणसी में कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए…
Author: SUNIL SINGH
पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व राहुल गांधी 20 अप्रैल को बिहार आए थे। उन्होंने भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था। राहुल की पहली सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत के पक्ष में बख्तियारपुर में, पाटलिपुत्र से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में पालीगंज में और आरा के जगदीशपुर में इंडी गठबंधन उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ…
चेन्नई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने अपना तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम को बधाई दी है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में केकेआर ने चेपॉक में टूर्नामेंट के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता। ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत ने पूरे बंगाल में जश्न का माहौल बना दिया है। मैं आईपीएल के इस सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को व्यक्तिगत…
रांची । झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना की तीन सीटों पर चुनाव होना है। गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को मतदान है। पार्टियों ने अब संताल परगना में जोर लगाया है। एनडीए और इंडी गठबंधन के बड़े नेता व स्टार प्रचारक संताल परगना पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को दुमका आ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। एयरपोर्ट मैदान में विजय संकल्प रैली होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में छह चुनावी सभा कर चुके हैं। गोड्डा से तीन चुनावों से लगातार भाजपा के डॉ…
रांची । रांची के मेन रोड स्थित डेली मार्केट स्थित एक ड्राई फ्रूट्स की दुकान में अचानक एक दुकान में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस अगलगी में दुकान में रखे सारे समान जल कर राख हो गया। लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई। दुकान मालिक को तुरंत मौके पर बुला कर आग पर पहले खुद से काबू पाने की कोशिश की गई। थोड़ी देर बाद दमकल के वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में ड्राई…
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्तों ने आज दिल्ली में मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को लेकर बहुत सी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिसमें मत प्रतिशत भी एक विषय है। एक दिन इन सबका खुलासा किया जाएगा और बताया जाएगा कि कैसे लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त अपने 95 वर्षीय पिता और परिवार के साथ वोट करने आए थे। उन्होंने कहा कि पहली बार वोट करने भी वे अपने पिता के साथ ही गए…
रांची रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने अपने परिवार के साथ ओटीसी कैंपस में संत कोलंबस स्कूल में अपना वोट दिया। वोट देने के बाद बाहर निकलने पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस बार रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने कहा कि आम जनता मोदी की गारंटी को जानती और पहचानती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में 370 हटाने, राम मंदिर बनवाने सहित कई अतुलनीय काम किए हैं। ऐसे में भाजपा रांची ही नहीं अधिकांश सीटों पर भारी मतों से जीतेगी। इससे पूर्व उन्होंने पहाड़ी मंदिर में सब परिवार पूजा अर्चना की।
रांची । रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी कंचन सिंह ने शनिवार को मतदान किया। एसएसपी अपने परिवार के साथ सुबह बरियातू स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, (कमरा संख्या 6) पहुंचे और वोट दिया। मौके पर एसएसपी और उनकी पत्नी ने रांची वासियों से अपील किया कि प्रत्येक मतदाता अवश्य मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आएं और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केदो पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सभी मतदान केदो पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान एसएसपी…
रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को झारखंड के दुमका पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां हवाईअड्डे पर संथालपरगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल ने दी। रैली में संथालपरगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के उम्मीदवार सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे।
रांची । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान राज्यपाल ने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर भी खिंचवाई। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि सभी मतदताओं से मेरा आग्रह है कि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
रांची । छठे चरण में झारखंड के रांची लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक 12.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान सिल्ली में 12.3 प्रतिशत, खिजरी में 11.67 प्रतिशत, रांची में 10.45 प्रतिशत, हटिया में 13 प्रतिशत और कांके विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिंह ने दी।
