नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस के लिए रवाना हुईं। वो कल (12 मार्च) मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस समारोह में भारतीय नौसेना का एक दल भी हिस्सा लेगा। इसमें भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन पोत- आईएनएस तीर और सीजीएस सारथी शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रोपुन और प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। वो मॉरीशस नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, मॉरीशस सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य नेताओं से मुलाकात भी करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू और…
Author: SUNIL SINGH
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने दीदियों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी देश हो। कोई भी समाज हो। वो नारीशक्ति की गरिमा बढ़ाते और उनके लिए नए अवसर बनाते हुए ही आगे बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ” दुर्भाग्य से देश में पहले जो सरकारें रहीं, उनके लिए आप सभी महिलाओं का जीवन, आपकी मुश्किलें कभी प्राथमिकता नहीं रही और आपको आपके नसीब पर छोड़ दिया गया था। मेरा अनुभव…
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से सोमवार को पोस्ट करते हुए लिखा कि मातृभूमि, मानवता व धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान योद्धा, छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनका बलिदान हर हृदय में ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना के दीप को सदैव प्रज्वलित रखेगा। उनकी राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर लिखा कि अद्वितीय योद्धा, धर्मनिष्ठा व…
कोलकाता । सीबीआई ने संदेशखाली केस के मुख्य आरोपित और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी है। सीबीआई ने शुक्रवार को संदेशखाली में शाहजहां के घर समेत कई जगहों की तलाशी ली। इसके बाद केस में धारा 307 जोड़ी। सीबीआई ने कहा है कि पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई। साक्ष्य जुटाए गए। साक्ष्यों से पता चलता है कि उसने 28 बार कॉल किया। इसके बाद हजारों लोगों ने ईडी अधिकारियों पर हमला किया। उल्लेखनीय है कि…
रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। यह बनारस तक चलेगी। प्रधानमंत्री 12 मार्च को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को दी। डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि रांची- बनारस वंदेभारत एक्सप्रेस आठ चेयरकार कोच होंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा झारखंड, बिहार और ओडिशा के रेलयात्रियों को मिलेगा। यह ट्रेन रांची-लोहरदगा-टोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते वाराणसी पहुंचेगी। यह बोकारो स्टील सिटी, हजारीबाग, कोडरमा और गया जंक्शन से गुजरेगी। उन्होंने बताया…
रांची । चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर शानिवार को आग लगने से अपार्टमेंट के मालिक जुलतन सुरीन ( 75 ) की जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी बहन जोलेन होरो ( 80) बुरी तरह झुलस गई। आग लगने के वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन दल के राजेश कुमार और अविनाश कुमार ने आग की लपटों के बीच से झुलस चुकी महिला को बाहर निकाला और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगी में एक व्यक्ति की मौत हुई है । जबकि…
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है। केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ” नारी शक्ति को समर्पित ”महिला दिवस” की सभी महिलाओं को सम्मान और स्नेह के साथ शुभकामनाएं। हमारी सरकार ने सभी माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है। आइए, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्थन करें और उन्हें अधिक सकारात्मक रूप में सामाजिक और आर्थिक स्थिति में…
नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज (शुक्रवार) नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही ‘राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस-2023 एक रिपोर्ट’ का विमोचन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय की यह अब तक की सबसे बड़ी पहल है। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के अनुसार, प्रधानमंत्री के स्वप्न के अनुरूप सहकारिता मंत्रालय ने देश के विशाल सहकारी सेक्टर की महत्वपूर्ण सूचनाओं को एकत्र कर सुदृढ़ डेटाबेस की अनिवार्यता को महसूस किया है।सहकारिता केंद्रित आर्थिक प्रारूप को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य…
रुद्रप्रयाग/उखीमठ । विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रात: सात बजे खुलेंगे। आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति की पांच मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी। पंचमुखी डोली छह मई केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। यह डोली नौ मई की शाम केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आज देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल में लिखा, ”देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”ॐ नमः शिवाय। आप सभी को महाशिवरात्रि…
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आधी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है। इसकी खुशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखा, ”महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा। इससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
