Browsing: 7 month pregnant: the village did not get a seat on the train

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का सब्र जवाब दे गया है। रोजगार न होने के कारण आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे मजदूरों ने किसी भी तरीके से अपने गांव वापस जाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस दौरान वे हजारों किमी की दूरी पैदल पार करने को भी तैयार हैं।हैदराबाद में ऐसी ही एक मजदूर महिला 800 किमी की दूरी पैदल पार करने का मन बनाकर निकली है। वह सात महीने की प्रेगनेंट है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली मुजीबुर रेणु अपने पति मुजीबुर रहमान के साथ अपने गांव के लिए निकली हैं।