मंडल कारा से शनिवार की दोपहर फरार दो कैदियों में एक मो दिलशाद अंसारी को शनिवार की रात ही उसके घर मासियातू बालूमाथ से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने रविवार को दी। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि दिलशाद को चलने में परेशानी हो रही है। उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है।