लातेहार। मंडल कारा से शनिवार की दोपहर फरार दो कैदियों में एक मो दिलशाद अंसारी को शनिवार की रात ही उसके घर मासियातू बालूमाथ से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने रविवार को दी। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि दिलशाद को चलने में परेशानी हो रही है। उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि उसका पैर फैक्चर हुआ है या नहीं। फरार दूसरा कैदी विक्की राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इधर, रविवार को जेल आइजी वीरेंद्र भूषण मामले की जांच करने लातेहार मंडल कारा पहुंचे।
वार्डन, कक्षपाल और जवानों की लापरवाही से कैदी हुए फरार : जेल आइजी
लगभग तीन घंटे तक चली जांच के बाद जेल आइजी ने बताया कि ड्यूटी में तैनात वार्डन, कक्षपाल, वॉच टावर में लगे जवानों की लापरवाही के कारण कैदी फरार हुए हैं। जिस समय कैदी फरार हुए हंै, उस दौरान ड्यूटी में तैनात वार्डन, कक्षपाल अनुपस्थित थे। वॉच टावर में तैनात जवानों द्वारा भी लापरवाही बरती गयी है। लापरवाही नहीं होती तो इस घटना को रोका जा सकता था। अभी भी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने बताया कि घटना के बाद सभी जेल को अलर्ट कर दिया गया है।
जेल के अंदर कोई कंस्ट्रक्शन का काम नहीं चल रहा
जेल आइजी वीरेंद्र भूषण ने बताया कि घटना के बाद सभी जेल को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि इस तरह की दोबारा घटना ना हो। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर कोई कंस्ट्रक्शन का काम नहीं चल रहा है। कंस्ट्रक्शन का काम जेल के बाहर चल रहा है। जेल आइजी द्वारा जेल के अंदर और बाहर हर पहलू की जांच की गयी है। जांच टीम में डीसी जिशान कमर, एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ सागर कुमार, जेल अधीक्षक मेंशन बरवा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेतई कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
25 फीट ऊंची दीवार फांदकर हो गये थे दो कैदी फरार
दोनों कैदी रस्सी के सहारे 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए थे। जेल प्रशासन को डेढ़ घंटे बाद खाने के समय कैदियों का मिलान करते वक्त इसकी जानकारी हुई। फरार कैदियों में लातेहार के बालूमाथ निवासी मो दिलशाद अंसारी और छत्तीसगढ़ का विक्की राम शामिल है। दिलशाद बालूमाथ और चंदवा में हुई चोरी की घटना का आरोपी है। 45 दिन के पैरोल के बाद हाल ही में वह जेल पहुंचा था। वहीं, विक्की बारियातू के दवा व्यवसायी मुरारी प्रसाद की हत्या के मामले में 2017 से जेल में बंद था। छत्तीसगढ़ में भी वह हत्या के कई मामलों में आरोपी है। 2019 में उसे छत्तीसगढ़ जेल से यहां लाया गया था।