Browsing: Afghanistan become like Pakistan: China

लद्दाख में भारत से चल रहे तनाव के बीच चीन अपने ‘आयरन ब्रदर’ पाकिस्‍तान के साथ मिलकर अब नेपाल और अफगानिस्‍तान को साधने में जुट गया है। चीनी ड्रैगन ने अफगानिस्‍तान और नेपाल को ‘आयरन ब्रदर’ पाकिस्‍तान के जैसा बनने के लिए कहा है। साथ ही अनुरोध किया है कि चारों देश मिलकर सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस की चुनौती से निपटा जा सके।