Browsing: Belal had planned to kill his wife after watching the web series ‘Ashram’

शेख बेलाल आपराधिक चरित्र का व्यक्ति रहा है। सूफिया की हत्या के पहले भी वह जेल जा चुका था। इसके पहले दहेज उत्पीड़न और अवैध हथियार रखने के आरोप में वह जेल गया था। इस बार तो पत्नी की हत्या के मामले में पकड़ा गया है। जब वह ओरमांझी पुलिस की गिरफ्त में आया, तो उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी कि उसने क्रूरता से जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है। रांची पुलिस द्वारा गठित एसआइटी के हर सवाल का जवाब वह बड़े आराम से दे रहा था। उसने पुलिस के सामने स्वी