Browsing: Corona knocked in Green Green Zone Chatra Corona knocked in Chatra

चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के मंझौली खुर्द गांव के एक मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई है। डीसी के निर्देश पर एसडीओ राजीव कुमार और सिविल सर्जन अरुण पासवान के संयुक्त नेतृत्व में जिला अधिकारियों की टीम मंझौली गांव पहुचीं और जांच शुरू की। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिलेभर में हड़कंप मचा है।